मोतिहारी: टिकट की चाह में नेता पटना और दिल्ली का कर रहे हैं परिक्रमा, पार्टी ऑफिस में लटका ताला - National Democratic Alliance
पूर्वी चंपारण जिला के 12 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे और तीसरे चरण में चुनाव होना है. विधानसभा चुनाव में विभिन्न पार्टियों के नेता टिकट की चाह में दिल्ली-पटना एक किए हुए हैं, जिस कारण विभिन्न पार्टी कार्यालयों में सन्नटा पसरा हुआ है.
मोतिहारी: बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है. पूर्वी चंपारण जिला के 12 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे और तीसरे चरण में चुनाव होना है. विधानसभा चुनाव में विभिन्न पार्टियों के नेता टिकट की चाह में दिल्ली-पटना एक किए हुए हैं. साथ ही जिला के नेता अपने-अपने कार्यकर्त्ताओं के साथ दिल्ली और पटना के नेताओं की गणेश परिक्रमा में लगे हुए हैं. इस कारण विभिन्न पार्टी कार्यालयों में सन्नटा पसरा है, जबकि कई कार्यालय में ताला लटका हुआ है.
जदयू कार्यालय में नहीं थे नेता और कार्यकर्त्ता
भाजपा और जदयू के जिला कार्यालय खुले मिले.जद यू कार्यालय में ना हीं कार्यकर्त्ता के दर्शन हुए और ना हीं एक भी नेता दिखाई दिया. काफी खोजने पर समाहरणालय से लौट रहे जिला जदयू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह मिल गए. अमरेंद्र सिंह ने मोतिहारी के पार्टी कार्यालय में एक कार्यकर्त्ता के रुप में रहने की बात कही. टिकट की दौड़ में शामिल होने की बात पर उन्होंने कहा कि टिकट की चाह मुझे भी है. लेकिन एनडीए में पार्टी का सीट सीमित है.