बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियारों के जखिरा के साथ 2 गिरफ्तार - Weapon manufacturing in Motihari

पकडीदयाल थाना क्षेत्र के सिरहा गांव में हथियार का निर्माण हो रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर हथियारों के जखिरा के साथ 2 अपराधियों को धर दबोचा है. जबकि कई भागने में कामयाब रहे.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Sep 6, 2020, 2:34 AM IST

Updated : Sep 6, 2020, 5:40 AM IST

मोतिहारी(पकडीदयाल): पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. कभी नक्सलियों का गढ़ माना जाने वाला पकडीदयाल थाना क्षेत्र के सिरहा गांव से हथियारों के जखिरा के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मौके से हथियार बनाने वाले उपकरणों को भी जब्त किया है.

छापेमारी के दौरान पुलिस के हाथ लगे हथियार

पुलिस ने खदेड़कर अपराधियों को किया गिरफ्तार
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि सिरहा गांव के एक घर में गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. जिसकी सूचना पर पकड़ीदयाल डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की. पुलिस को देख अपराधी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि कई भाग खड़े हुए. गिरफ्तार अपराधियों ने सिरहा गांव का रहने वाला राजेश सहनी और पप्पू सहनी शामिल है.

पेश है रिपोर्ट

गांव में होता था हथियारों का निर्माण- एसपी
नवीन चंद्र झा ने बताया कि पुलिस ने मौके से एक रायफल, एक दोनाली बंदुक और एक पिस्तौल बरामद की है. वहीं, मौके से कई अर्द्धनिर्मित हथियार को भी जब्त किए गए हैं. उन्होंने ने बताया कि एक मोटरसाईकिल और एक मोबाईल के साथ 3.15 बोर के चार कारतूस और 12 बोर के एक खोखा भी बरामद हुए हैं. एसपी के अनुसार सिरहा गांव में हथियारों के निर्माण होता था. फिर इसकी सप्लाई की जाती थी.

Last Updated : Sep 6, 2020, 5:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details