पूर्वी चंपारण(मोतिहारी): युवक के अपहरण की जानकारी मिलने के बाद सक्रिय हुई पूर्वी चंपारण पुलिस ने सोमवार को अपहृत युवक को 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है. वहीं, अपहरण के लिए प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है. जबकि, अपहरणकर्त्ता फिलहाल पुलिस की पहुंच से बाहर है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
अपहरणकर्त्ताओं की हो चुकी है पहचान
एसपी नवीन चंद्र झा ने जानकारी देते हुए बताया कि बंजरिया थाना क्षेत्र से बीते रविवार को एक युवक के अपहरण की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी शुरु की और रविवार शाम में हीं गाड़ी को बरामद कर लिया गया था. जबकि, अपहृत को सोमवार की सुबह चिरैया थाना क्षेत्र से रामपुर गांव से बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि अपहरणकर्त्ता भागने में सफल रहे है, जिनकी पहचान हो गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
24 घंटे के अंदर बरामद हुआ अपहृत युवक
बता दें कि बीते रविवार को बंजरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक राधेश्याम कुमार का उसकी कार के साथ अपहरणकर्त्ताओं ने अपहरण कर लिया था. राधेश्याम के अपहरण के बाद अपहरणकर्त्ताओं ने उसके मोबाईल से 3 लाख की फिरौती की मांग कि थी. राधेश्याम के पिता के पास फिरौती का फोन आया था, जिसके बाद अपहृत युवक के पिता विक्रमा ठाकुर ने बंजरिया थाने में इसकी की सूचना दी. राधेश्याम के अपहरण की जानकारी मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई और 24 घंटे के अंदर अपहृत युवक को बरामद कर लिया है.