मोतिहारी:पूर्वी चंपारण के अरेराज ओपी क्षेत्र में दामोदरपुर स्थित एक बगीचे से मलाही थाना के रसोईयां का शव गुरुवार को पेड़ से लटकता मिला. घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. मृत रसोईये की पहचान रामबाबू साह के रुप में हुई है. जो अरेराज के कौआहा गांव का रहने वाला था.
मोतिहारी: पेड़ से लटकता मिला थाने के रसोईये का शव, हत्या की आशंका - मलाही थाना के रसोईयां
मोतिहारी के मलाही थाना के रसोईये का पेड़ से लटकता शव एक बगीचे से बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरु कर दी है.
घटना के छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक रामबाबू साह के शव को पेड़ से नीचे उतारा. रामबाबू मलाही थाने में खाना बनाता था और पिछले दस दिनों से वह खाना बनाने का काम छोड़ दिया था. वह तत्काल अपने ननिहाल में रह रहा था. पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है.
हत्या की जतायी जा रही है आशंका
बताया जाता है कि ग्रामीणों ने बगीचे में रामबाबू के शव को लटकता देखकर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मलाही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि रसोईये की हत्या कहीं और करने के बाद आत्महत्या का रुप देने के लिए उसके शव को बगीचे में टांग दिया गया है. रामबाबू अपने घर से सिर्फ आधा किलोमीटर दूर वाजपेयी टोला स्थित ननिहाल में रहता था. घटना के कारणों की पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है.