बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में PM मोदी की हुंकार, बोले- गांव-गांव मिलकर बनाएंगे आत्मनिर्भर बिहार - पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मोतिहारी में आज की तीसरी चुनावी रैली संबोधित कर रहे हैं.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Nov 1, 2020, 2:18 PM IST

Updated : Nov 1, 2020, 6:44 PM IST

मोतिहारी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के महासमर में आज प्रचार कर रहे हैं. समस्तीपुर के बाद मोतिहारी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जंगलराज के युवराज को तो आप देख ही रहे हैं. कांग्रेस पार्टी का दायरा भी अब सिर्फ अपने परिवार तक ही सीमित होकर रह गया है.

पीएम मोदी का संबोधन

पीएम मोदी की बड़ी बातें...

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान किसानों के खाते में करोड़ों रुपये पहुंचे हैं, इससे उनको लाभ हुआ है.
  • पीएम ने कहा कि बाहर से आए मजदूरों के लिए मुफ्त राशन कार्ड की व्यवस्था की गई है. अब पूरे देश में एक ही राशन कार्ड बनाया जा रहा हैं, ताकि पूरे देश में हमारे श्रमिक साथी कहीं भी अपने हस्से का राशन ले सकें.
  • पीएम ने कहा कि चंपारण में, मोतिहारी में आना तो बहुत बार हुआ है. लेकिन अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू होने के बाद आज पहली बार आपके बीच आया हूं.
  • पीएम मोदी ने कहा कि सदियों के लंबे इंतजार के बाद, तप और तपस्या के लंबे दौर के बाद जो ये अवसर आया है, उसके लिए रामायण की रचनास्थली से जुड़े आप सभी साथियों को मैं बधाई देता हूं.
  • पीएम ने कहा कि बिहार के युवाओं को बिहार में ही अच्छा और सम्मानजनक रोजगार मिले, ये बहुत जरूरी है. सवाल ये है कि ये कौन दिला सकता है? वो लोग जिन्होंने बिहार को अंधेरे और अपराध की पहचान दी? वो लोग जिनके लिए रोजगार देना करोड़ों की कमाई का माध्यम है.
  • पीएम मोदी ने कहा कि जंगलराज वालों ने अगर कभी आपकी चिंता की होती तो बिहार विकास की दौड़ में इतना पिछड़ता नहीं. सच्चाई ये है कि इन्हें न पहले आपकी चिंता थी और न ही आज है.
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि इनकी चिंता कुछ और है. जंगलराज वालों को चिंता है कि अपनी बेनामी संपत्ति कैसे छिपाएं. आप याद करिए, जंगलराज की हालत तो ये थी कि जो उद्योग, जो चीनी मिले, दशकों से चंपारण और बिहार का अहम हिस्सा रही हैं, वो भी बंद हो गई.
  • पीएम मोदी ने कहा कि अब तो इस चुनाव मे जंगलराज वालों के साथ नक्सलवाद के समर्थक, देश के टुकड़े-टुकड़े करने की चाहत रखने वालों के समर्थक भी शामिल हो गए हैं.
  • पीएम ने कहा कि जंगलराज वालों को चिंता है कि लालटेन कैसे जले. हमारा प्रयास है कि हर घर में एलईडी कैसे पहुंचे. एनडीए का प्रयास है कि हम बिहार के अपने गरीब भाइयों बहनों को ज्यादा से ज्यादा पक्के घर कैसे दे सकें. जंगलराज वालों को चिंता है कि अपनी तिजोरी कैसे भरें.
  • पीएम मोदी ने कहा कि ये एनडीए की सरकार है जिसने बिहार की माताओं-बहनों के लिए लाखों शौचालय बनाकर उनकी परेशानी कम करने का प्रयास किया है. जंगलराज का अंधेरा बिहार पीछे छोड़ चुका है, अब नई रोशनी में डबल इंजन की ताकत के साथ विकास का लाभ हमें बिहार के हर व्यक्ति तक पहुंचाना है.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यही वजह है कि मां गंगा पर कहीं सबसे बड़े पुल बन रहे हैं तो कहीं पर नए एयरपोर्ट, नए हाई-वे बन रहे हैं. आज बिहार प्रगति के जिस पथ पर है, वो बिहार का भविष्य और मजबूत करेगा, उसे और गौरवशाली बनाएगा.
  • आज देश जिस मोड में काम कर रहा है, उसमें मिनिमम और मैक्सिमम दोनों गर्वनेंस की सामान्य भूमिका है.
Last Updated : Nov 1, 2020, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details