मोतिहारी: कोरोना के कहर से परेशान पूर्वी चंपारण जिले में तीन महीने के लिए मानदेय के आधार पर कुछ पदों पर नियोजन होना था. मोतिहारी स्वास्थ्य विभाग में एएनएम नर्स के 50, वार्ड ब्वाय 30 एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के 60 पदों के लिए संविदा के आधार पर बहाली को लेकर शनिवार को वाक-इन-इंटरव्यू होना था. लेकिन अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़ ने नियोजन से जुड़े अधिकारियों के होश उड़ा दिए. आनन-फानन में नियोजन प्रक्रिया को स्थगित करना पड़ा.
मोतिहारी स्वास्थ्य विभाग में प्रक्रिया स्थगित. यह भी पढ़ें:मोतिहारी: जिला में कोरोना संक्रमण दर में लगातार हो रही है बढ़ोतरी, रिकवरी रेट में है उतार-चढ़ाव
डाटा एंट्री के 60 पद पर होना है नियोजन
दरअसल, जिला प्रशासन ने कोरोना काल में कर्मियों की जरुरत को देखते हुए तीन महीने के लिए कुछ पदों पर नियोजन करने का निर्णय लिया था. जिसमें कम्यूटर ऑपरेटर के नियोजन को लेकर राधाकृष्णन भवन में वाक-इन-इंटरव्यू शनिवार को होना था. डाटा इंट्री ऑपरेटर पद के 60 पदों पर होने वालें नियोजन को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थी पहुंच गए. अभ्यर्थियों की भीड़ काफी बढ़ जाने से धक्का-मुक्की तक की स्थिति बन गई. जिस कारण नियोजन की प्रक्रिया स्थगित करने पड़ी.
अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़ इंटरव्यू के लिए उमड़ी भीड़
बता दें कि एएनएम नर्स, वार्ड ब्वाय और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नियोजन होना था. एएनएम नर्स और वार्ड ब्वाय के लिए जिला स्वास्थ्य समिति में वाक-इन-इंटरव्यू होना था. जबकि डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में वाक-इन-इंटरव्यू निर्धारित था. जहां अभ्यर्थियों की काफी भीड़ उमड़ी हुई थी.