मोतिहारीःअपराधियों की गोली से जख्मी बुजुर्ग की ईलाज के दौरान मौत हो गई. दो दिन पहले अपराधियों ने बुजुर्ग को गोली मारी थी. जिनका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा था. पुलिस इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मोतिहारीः अपराधियों ने बुजुर्ग को मारी थी गोली, इलाज के दौरान मौत - Banjaria Police Station Area
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
ये था मामला
बता दें कि बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंधिया गुमटी के पास रहने वाले शिवजी ठाकुर को उनके घर के समीप ही बाईक सवार अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिसके बाद अपराधी फरार हो गए थे. शिवजी ठाकुर गांव के ही एक व्यक्ति के पास से दूध लेकर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी. उन्हें जख्मी हालत में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान दो दिन बाद उनकी मौत हो गई.
जब्द होगा मामले का खुलासा
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.