मोतिहारी: कोटवा थाना क्षेत्र के टलवा गांव में होलिका दहन के दौरान एक बस्ती में घुसे कुछ दबंगों ने एक शख्स के घर में आग लगा दी. इतना ही नहीं दबंग बीते दो दिनों से स्थानीय लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं. होलिका दहन के दौरान दोनों पक्षों में मामूली कहासूनी हो गई थी, इसी के बाद दबंग भड़क गए.
होलिका दहन को लेकर हुआ विवाद, दो पक्षों में हिंसक झड़प - क्राइम
होलिका दहन के दौरान दोनों पक्षों में मामूली कहासूनी हो गई थी, इसी के बाद दबंग भड़क गए.
घायल लोग
इस घटना से गांव को लोग दहशत में हैं. मारपीट में कई लोग जख्मी हो गए हैं, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. पीड़ित पक्ष का कहना है कि दो पहले घर में आग लगा दी, उसके बाद दो दिन से लगातार मारपीट कर रहे हैं.
उनका कहना है कि होलिका दहन पर मामूली बात पर दबंग भड़क गए. जब लोगों ने उन्हें रोका तो घर में घुसकर पीटना शुरू कर दिया. आरोपी दबंगो के खिलाफ खिलाफ थाने में शिकायत करने गए तो पुलिस भी सुनने को तैयार नहीं.