मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी नगर निगम (Motihari Municipal Corporation) ने बड़े बकायेदारों के यहां डुगडुगी बजाकर टैक्स वसूली का फरमान जारी किया है. जिसके जवाब में अब स्थानीय लोगों ने शहर की गंदगी को लेकर नगर निगम के खिलाफ डुगडुगी बजाना शुरू कर दिया है. नगर निगम के अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी प्रकट करते हुए, लोग डुगडुगी बजाकर टैक्स भुगतान के बदले अपना हक खोज रहे हैं.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी: नगर विकास विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरे वार्ड पार्षद, निकाला कैंडल मार्च
मोतिहारी नगर निगम के खिलाफ लोगों में नाराजगी: अभियान मोतिहारीनगर निगम के वार्ड नंबर 15 के राजेंद्र नगर के लोग डुगडुगी बजाकर अपने मुहल्ले में घूम रहे हैं और वहां की समस्याओं को लेकर नगर निगम के अधिकारियों को नींद से जगा रहे हैं. स्थानीय शैलेंद्र सिंह ने क्षतिग्रस्त सड़क और नाली के अलावा फैली गंदगी को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि- 'प्रतिष्ठित लोगों के दरवाजे पर डुगडुगी बजाने वाले अंधी और बहरी नगर निगम के अधिकारियों को जनता की शक्ति का अहसास नहीं है. हमलोग अपने हक के लिए नगर निगम के अधिकारियों के घर में डुगडुगी बजायेंगे.'