मोतिहारी:स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की आरटीपीसीआर टेस्ट करने के अपने आदेश पर 24 घंटे के अंदर रोक लगा दिया है. इसके बाद बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस ट्रेन से उतरे यात्री जांच के लिए घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन आदेश वापस लिये जाने बाद उनका जांच नहीं किया गया.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में वैक्सीनेशन की यही रही रफ्तार तो लोगों को वैक्सीन देने में लग जाएंगे 7 साल
घंटों इंतजार करते रहे यात्री
बापूधाम रेलवे स्टेशन पर बान्द्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेसके पहुंचने के बाद पहले तो यात्री अपनी स्क्रिनिंग के लिए घंटों इंतजार करते रहे. लेकिन जब उनकी जांच के लिए कोई कर्मी नहीं पहुंचा तब वे आगे अपने-अपने गंतव्य की ओर बढ़ गए.
इसे भी पढ़ेंः पटना जंक्शन पर 3 रेलकर्मी और महाराष्ट्र से लौटे 15 यात्री कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर ने कहा- सबकी जांच संभव नहीं
एक दिन पहले जारी हुआ था निर्देश
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बुधवार को वीडियो कंफ्रेंसिंग के जरिये करके मुम्बई, नागपुर और पुणे से आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच करने का निर्देश दिया था. और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर क्वॉरेंटीन सेन्टर में भेजने के लिए कहा था. लेकिन गुरुवार को प्रधान सचिव ने अपने आदेश पर रोक लगाने संबंधी पत्र जारी किया है. इसी कारण स्टेशन पर जांच की टीम तैनात नहीं थी.