मोतिहारी: जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित मटियरिया चौक पर हुई पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता की हत्या की सुपारी पंचायत के मुखिया सुरेंद्र सिंह ने दी थी. गिरफ्तार शूटर अनिल सहनी ने पुलिस के पूछताछ में मुखिया का नाम बताया है. पुलिस ने मुखिया सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
शूटर का पुलिस के सामने कबूलनामा, 'मुखिया ने दी थी पैक्स अध्यक्ष को मारने की सुपारी' - Stone pelt on motihari police
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियरिया चौक पर हुई पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता की हत्या की सुपारी पंचायत के मुखिया सुरेंद्र सिंह ने दी थी. गिरफ्तार शूटर अनिल सहनी ने पुलिस के पूछताछ में मुखिया का नाम बताया है. पुलिस ने मुखिया सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि पैक्स अध्यक्ष ने आगामी पंचायत चुनाव में मुखिया का चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. जिसके चलते वर्तमान मुखिया ने उसे मारने की सुपारी शूटर को दी थी.
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष की हत्या करने वाले शूटर अनिल सहनी के साथ-साथ मुखिया सुरेंद्र सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी के अनुसार शूटर के पास से पैक्स अध्यक्ष की हत्या में इस्तेमाल किए गए पिस्तौल को बरामद कर लिया गया है. वहीं, पवन गुप्ता की हत्या पंचायत चुनाव से जुड़े होने की बात एसपी ने कही है.
यह भी पढ़ें: मोतिहारी में दिनदहाड़े पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
मुखिया का चुनाव बना काल
बताया जाता है कि पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता ने मुखिया का चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था और वह अपनी चुनावी तैयारी में जुटे थे. जिसकारण सुरेंद्र सिंह ने पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता की हत्या का षड्यंत्र रचा था. वहीं, पैक्स अध्यक्ष की दिन दहाड़े गोलीमार कर हत्या किए जाने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस बल पर पथराव भी किए. जिसमें एसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं, उग्र भीड़ को शांत करने और तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की. वहीं, उग्र भीड़ में शामिल 54 लोगों पर पुलिस ने हिंसा फैलाने के तहत मामला भी दर्ज किया है.