गन्ना अवोरलोड ट्रक पलट गया मोतिहारी:बिहार केपूर्वी चंपारण जिला के मलाही थाना क्षेत्र में ओवरलोड गन्ना लदा एक ट्रक असंतुलित होकर पुल के नीचे पलट (Road Accident In Motihari) गया. जिसके पलटने का एक वीडियो सामने आया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि ओवरलोड गन्ना लदा ट्रक पुल पर चढ़ते समय असंतुलित होकर धीरे-धीरे पलट रहा है. हालांकि इस घटना में किसी को कुछ नहीं हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार गुजरौलिया सेंटर से ट्रक गन्ना लोड करके मझौलिया चीनी मील जा रहा था.
ये भी पढ़ें-जमुई में शराब से लदा ट्रक पलटा, चालक और उपचालक फरार
गन्ना लदा अवोरलोड ट्रक पलट गया :मिली जानकारी के अनुसारगन्ना लोड करके ट्रक मझौलिया चीनी मील जा रहा था. उसी दौरान मलाही थाना क्षेत्र के दरगाह टोला पुल के पास ट्रक ओवर लोड होने के कारण पलट गया. ट्रक पलटने का एहसास होते ही चालक और खलासी ट्रक से कूदकर फरार हो गए. ट्रक पलटते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. आसपास के घरों से पुरुष, महिला और बच्चे शोर मचाते हुए दुर्घटना स्थल पर भागे. ट्रक पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए पास के राजेंद्र प्रसाद के शौचालय को ध्वस्त कर दिया और गन्ना समेत पुल के नीचे पलट गया.
किसी के घायल होने की नहीं है खबर :हलांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. इस पूरी घटना को वहां मौजूद एक युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. गनीमत यह रही की घटनास्थल पर स्थित एक छोटे से घर में कोई नहीं था. अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती थी. घटना की जानकारी मिलने पर मलाही ओपी प्रभारी संजय पाठक दल बल के साथ पहुंचे और कार्रवाई में जुट गए.
'ओवरलोड ईख लदा ट्रक पलट गया है. सूचना मिलने के बाद दुर्घटना स्थल पर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर रही है. ट्रक ड्राइवर फरार है. इसलिए अज्ञात ट्रक ड्राइवर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.'- संजय पाठक, मलाही ओपी प्रभारी