बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: देखें पूर्वी चंपारण के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का एरियल दृश्य, चारों तरफ पानी ही पानी - पश्चिमी चंपारण के डीएम कुंदन कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के निर्देश पर बीते गुरुवार को परिवहन विभाग के सचिव सह आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी संजय अग्रवाल के नेतृत्व में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का आकलन किया गया. इस निरीक्षण में जिलाधिकारी सहित कई विभाग के अधिकारी शामिल थे.

मोतिहारी बाढ़ क्षेत्र
मोतिहारी बाढ़ क्षेत्र

By

Published : Jul 9, 2021, 8:44 AM IST

मोतिहारी: बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग के ओएसडी संजय अग्रवाल (OSD Sanjay Agarwal) के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने पूर्वी चंपारण के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण (Aerial Survey) किया. सर्वेक्षण के बाद डीएम शीर्षत कपिल अशोक (DM Shirshat Kapil Ashok) ने बताया कि 61 पंचायतें बाढ़ प्रभावित हैं.

यह भी पढ़ें:Motihari Flood: दुधौरा नदी पर बना बांध टूटा, ऊंची जगहों पर शरण लेने को मजबूर लोग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के निर्देश पर बीते गुरुवार को परिवहन विभाग के सचिव सह आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी संजय अग्रवाल के नेतृत्व में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का आकलन किया गया. इसमें कृषि विभाग के निदेशक आदेश तितरमारे, पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, पश्चिमी चंपारण के डीएम कुंदन कुमार (West Champaran DM Kundan Kumar) एवं सिकरहना बाढ़ प्रमंडल मोतिहारी के अधीक्षण अभियंता भी शामिल थे.

पदाधिकारियों ने हेलिकॉप्टर से पूर्वी चंपारण के मोतिहारी, बंजरिया, सुगौली, मधुबन, पताही, चिरैया, रामगढवा, छौड़ादानो और तेतरिया प्रखंडों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. सर्वेक्षण के दौरान मुख्य रूप से सिकरहना और लालबकेया नदी के कारण उत्पन्न बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया गया. साथ ही क्षतिग्रस्त एनएच-28 A और B के अलावा अन्य सड़कों की स्थिति का अवलोकन किया गया. इसके अलावा फसल क्षति का भी जायजा अधिकारियों ने लिया.

'61 पंचायतों के 144 गांव बाढ़ प्रभावित हैं. कुल 6 लाख 12 हजार 899 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 6,536 व्यक्तियों को निकाला गया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अब तक 13,606 पॉलिथीन शीट वितरित किया गया है.'- शीर्षत कपिल अशोक, डीएम

यह भी पढ़ें:देखें LIVE VIDEO: कैसे चंद सेकेंड में सिकरहना नदी में समा गया मकान

डीएम ने बताया कि जिला के बाढ़ प्रभावित बंजरिया प्रखंड में चार, सुगौली प्रखंड में दो, मोतिहारी प्रखंड में दो, तेतरिया प्रखंड में दो, मधुबन प्रखंड में एक और फेनहारा प्रखंड में एक मिलाकर कुल 12 मोटर वोट चलाये जा रहे हैं. साथ ही 67 नाव चलाये जा रहे हैं. जिसमें 6 सरकारी एवं 61 निजी नावों का संचालित किया जा रहा है.

बाढ़ प्रभावित मोतिहारी, पकड़ीदयाल और संग्रामपुर प्रखंड में एनडीआरएफ कैंप संचालित हो रहा है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अभी तक 39 सामुदायिक रसोई संचालित हो रहा है. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि 6,880 हेक्टेयर में बीज का नुकसान हुआ है. जिसके लिए 17,200 क्विंटल बीज का विभाग से अधियाचना किया गया है. जिसमें 1064.85 क्विंटल बीज जिला को प्राप्त हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details