बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: कृषि कानून के विरोध में विपक्ष ने किया चक्का जाम, बिल वापस लेने की मांग - कृषि कानून रद्द करने की मांग

बेतिया में कृषि कानून के खिलाफ महागठबंधन और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक पर सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून को वापस लेने की मांग की.

West Champaran
कृषि कानून के विरोध में विपक्ष ने किया चक्का जाम

By

Published : Feb 6, 2021, 9:50 PM IST

बेतिया:नए कृषि कानून के विरोध में विपक्ष ने पूरे देश में आज चक्का जाम किया. इसी के तहत बेतिया शहर के स्टेशन चौक पर महागठबंधन और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा. वहीं, एसडीएम और एसडीपीओ ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. तब यातायात बहाल हो सका.

सरकार अपना रही है तानाशाही रवैया
वहीं, सड़क जाम कर रहे भाकपा(माले) नेता ओमप्रकाश क्रांति, प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर किसानों पर जुल्म कर रही है. यह चक्का जाम पूरे देश में चल रहा है. सरकार की गलत नीति के कारण अब-तक कई किसान शहीद हो गए हैं.

यह भी पढ़े:दरभंगा: कृषि कानून के खिलाफ आंदोलनकारियों ने किया सड़क जाम

कृषि कानून वापस ले सरकार
वहीं, इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार ने कृषि कानून के नाम पर काला कानून बनाया है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. सरकार को यथाशीघ्र इन कानूनों वापस लेनी होगा. वहीं, चक्का जाम में विभिन्न पार्टियों और किसान संघ के नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details