बिहार

bihar

ETV Bharat / state

थप्पड़ कांड पर नित्यानंद राय ने केजरीवाल को बताया नौटंकीबाज - arvind kejariwal

दिल्ली में केजरीवाल एक रोड शो कर रहे थे और वह एक खुली गाड़ी में थे. उसी दौरान एक युवक उनकी खुली गाड़ी पर अचानक चढ़ गया और केजरीवाल को थप्पड़ मार दिया.

नित्यानंद राय, प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : May 5, 2019, 9:10 PM IST

मोतिहारी: दिल्ली मे रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल को एक युवक द्वारा थप्पड़ मारने की घटना पर राजनीतिक कमेंट आने लगे हैं. ऐसे में बिहार प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने केजरीवाल को नौटंकीबाज बताया है.

केजरीवाल पर बीजेपी का पलटवार

नित्यानंद राय ने कहा कि केजरीवाल जैसे लोग लोकतंत्र को मजाक बनाकर रख दिये हैं. कब क्या करेंगे और बोलेंगे कोई ठिकाना नहीं है. उन्होने कहा कि केजरीवाल बहुत बड़े नौटंकीबाज हैं. अपने आदमियों से ही थप्पड़ मरवा लिया होगा और भाजपा पर साजिश का आरोप लगा रहे हैं.

चुनाव प्रचार में जुटे नेता

बीजेपी पर केजरीवाल का आरोप

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर साजिश के तहत हमले का आरोप लगाया था. जिसके बाद नित्यानंद राय का यह बयान सामने आया है. दरअसल, नित्यानंद राय ने पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में कई जगह चुनावी सभा को संबोधित कर केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह को जिताने की अपील की.

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि दिल्ली में केजरीवाल एक रोड शो कर रहे थे और वह एक खुली गाड़ी में थे. उसी दौरान एक युवक उनकी खुली गाड़ी पर अचानक चढ़ गया और केजरीवाल को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद आप समर्थकों ने युवक की जमकर धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया. जिसके बाद पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details