बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेल्टर होम मामले पर नित्यानंद राय की सफाई- स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को भेजा जा रहा है जेल - Tejaswi Yadav

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने शेल्टर होम मामले में विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि दोषियों तक कानून का हाथ पहुंच गया हैं.

नित्यानंद राय

By

Published : May 5, 2019, 8:28 AM IST

मोतिहारी: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में सीबीआई के खुलासे के बाद से विपक्ष सरकार पर हमलावर है. इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश की सरकार ने बेहद तेजी से दोषियों को सजा देने की ओर काम किया है.

विरोधियों को जवाब
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने तेजस्वी और राबड़ी देवी को जबाब देते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के मामले में संलिप्त आरोपी पहले ही कानून के शिकंजे में हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में नीतीश की सरकार ने काफी तेजी से दोषियों को जेल भिजवाया है.

नित्यानंद राय का बयान

विपक्ष पर तंज
बीजेपी नेता ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि लोग पंद्रह साल के शासनकाल को भूल गए हैं, जब अपराधी बेलगाम थे और उन्हें सजा भी नहीं होती थी. इससे उलट उन्हें संरक्षण मिलता था. नीतीश कुमार के शासन काल में स्पीडी ट्रायल चला कर बेहद तेजी से अपराधियों को सजा देने की दिशा में काम किया गया है.

कटघरे में बीजेपी और जदयू
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में बालिका गृहकांड में सीबीआई ने कई अहम खुलासे किए है. इसके बाद से राजद नेताओं ने हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है. पहले तेजस्वी और फिर राबड़ी देवी ने बीजेपी और जदयू को कटघरे में खड़ा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details