मोतिहारी: छठे चरण के मतदान के लिए बीजेपी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इसी क्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी के स्टार प्रचारक नित्यानंद राय ने शिवहर के शिकारगंज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने राहुल गांधी को बेवकूफ बताया और तेजस्वी यादव को औरंगजेब न बनने की सलाह दी. और लोगों से बीजेपी उम्मीदवार रमा देवी को वोट देने की अपील की.
राहुल गांधी को बताया बेवकूफ
सभा को संबोधित करते हुए नित्यानंद ने कहा कि राहुल गांधी बेवकूफ हैं वह सर्जिकल स्ट्राइक पर आतंकवादियों के मारे जाने की संख्या पूछते हैं. उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान में जाकर इमरान खान द्वारा आतंकवादियों के बनवाये गए कब्र को गिन लें. नित्यानंद ने कहा कि अभी तो बालाकोट में घुसकर तीन सौ आतंकवादियों को मारा है. जरूरत पड़ी तो इस्लामाबाद में घुसकर तीस हजार को मारेंगे. उन्होंने कहा कि आतंकियों को बिरयानी खिलाना है खिलाओ. नरेंद्र मोदी की सेना आतंकवादियों को गोली खिलाने का काम करेगी.