बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरी स्टार निरहुआ की चुनावी रैली, गाना गाकर मांगा NDA प्रत्याशी के लिए वोट - बिहार चुनाव 2020

चुनाव प्रचार के लिए रक्सौल पहुंचे निरहुआ ने लोगों से प्रदेश में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इसके लिए उन्होंने रक्सौल के लोगों से उम्मीद भी जताई.

निरहुआ
निरहुआ

By

Published : Oct 31, 2020, 10:50 PM IST

पूर्वी चंपारण(रक्सौल): बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोर शोर से चल रहा है. मतदाताओं को रिझाने के लिए अभिनेताओं का भी सहारा लिया जा रहा है. इसी कड़ी में भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ चुनाव प्रचार करने पूर्वी चंपारण पहुंचे.

निरहुआ ने पूर्वी चंपारण के रक्सौल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अम्बेडकर बस स्टैंड में चुनावी जनसभा को संबोधित कर एनडीए के पक्ष में वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने लोगों को भोजपुरी गाने भी सुनाए. निरहुआ को देखने और सुनने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे थे.

"मैं आप लोगों से बिहार में एनडीए की सरकार बनाने की अपील कर रहा है और प्रदेश में एनडीए की सरकार तभी बनेगी जब रक्सौल से प्रमोद सिन्हा को वोट देकर विजयी बनाएंगे. मुझे रक्सौल की जनता से बहुत उम्मीद है, इसी लिए यूपी से चलकर यहां आया हूं."- दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, भोजपुरी अभिनेता

देखें वीडियो

रक्सौल विधानसभा सीट का समीकरण
बता दें कि रक्सौल विधानसभा सीट पर तीसरे चरण यानी 7 नवंबर को वोटिंग होनी है. यहां बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद सिन्हा का टक्कर कांग्रेस के रामबाबू यादव से है. इस सीट पर 2015 के चुनाव में बीजेपी के अजय कुमार सिंह ने 64,731 वोटों से जीत दर्ज की थी. उन्होंने आरजेडी के सुरेश कुमार को 3,169 वोटों के मार्जिन से हराया था. 2010 में भी अजय कुमार सिंह को ही चुना गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details