मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में शुक्रवार की शाम ईंट भट्टे की चिमनी में ब्लास्ट हो गया था. इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई थी. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां इलाज के दौरान सदर अस्पताल में एक घायल की मौत हो गई. इस हादसे में मरने वालों की संख्या अब नौ हो गई (Nine Death In Motihari Chimney Blast) है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी चिमनी ब्लास्ट केस: धमाके की जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम गठित, 8 की हुई थी मौत
सदर अस्पताल में एक मजदूर की मौत: बीते देर रात सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक अनिल कुमार उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिला के कुंडा तहसील के रहने वाले थे. चिमनी ब्लास्ट में मरने वाले सभी की पहचान हो गई है. जिसमें उत्तरप्रदेश के चार मजदूर शामिल हैं. उनके शव की भी पहचान हो गई है. सभी यूपी के प्रतापगढ़ जिला के कुंडा के रहने वाले थे, उनके परिजन शव को लेने सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन बीते देर शाम पहुंचे मृतकों के परिजन सदर अस्पताल में इधर-उधर भटकते रहे. लेकिन उनका सुधि लेने वाला कोई नहीं रहा.
परिजनों को नहीं मिला शव: मृतकों के परिजन को शव नहीं दिया गया और ना हीं उनके परिजन के शव को देखने दिया गया. अधिकारियों के इंतजार में मृतकों के परिजन रविवार को भी इधर-उधर भटकते रहे. प्रतापगढ़ के कुंडा से आए ग्राम प्रधान हरिशंकर यादव ने बताया कि 'कल हमलोग दस बजे रात में आ गए थे. लेकिन कोई पूछने वाला नहीं था. डेड बॉडी के लिए इधर-उधर भटकते रहे. पोस्टमार्टम के कर्मचारी कह रहे हैं कि अधिकारियों के आने के बाद हीं पता सत्यापन के बाद डेड बॉडी मिलेगा. लेकिन अभी तक ना हीं अंचलाधिकारी आए हैं और ना हीं थानाध्यक्ष पहुंचे हैं.
शुक्रवार को हुआ था हादसा: बता दें कि जिला के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में शुक्रवार के शाम में एक बड़ा हादसा हुआ था. थाना क्षेत्र के चंपापुर नरीरगिर चौक के समीप ईंट-भट्ठा में आग लगने के बाद उसका चिमनी ब्लास्ट के साथ नीचे गिर गया था. जिसमें दबने से अब तक नौ लोगों की मौत हो गई. जबकि 9 लोग जख्मी हैं. जख्मियों में तीन को इलाज के लिए पटना एम्स भेजा गया. जबकि पांच घायल का इलाज रक्सौल के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.
मृतकों की हुई पहचान: ईंट-भट्ठा पर बचाव और राहत कार्य बंद कर दिया गया है. सभी मृतकों की पहचान हो गई है. मृतकों की पहचान उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले 52 वर्षीय बुधई, 54 वर्षीय दीपक कुमार, 35 वर्षीय सुभाषचंद्र और 45 वर्षीय अनिल कुमार के रुप में हुई है. वहीं शेष मृतक रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. जिनकी पहचान पूर्व में हीं हो चुकी थी.
CM नीतीश घटना पर दुख जताया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईंट-भट्ठे की चिमनी फटने की दुर्घटना में मरने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताया है और इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है. साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है. इस बीच, मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को ने 4- 4 लाख मुआवजे का ऐलान किया.
यह है पूरा मामला: जिला के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में शुक्रवार के शाम में एक बड़ा हादसा हो गया था. थाना क्षेत्र के चंपापुर नरीरगिर चौक के समीप ईंट-भट्ठा में आग लगने के बाद उसका चिमनी ब्लास्ट के साथ नीचे गिर गया. जिसमें दबने से अब तक आठ लोगों की मौत हो गई. जबकि 9 लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. घायल कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. कुछ घायलों का इलाज रामगढ़वा और सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतकों में ईंट भट्ठा के संचालक इरशाद अहमद भी शामिल हैं.