मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिलाके राजेपुर थाना क्षेत्र में एक (Married woman dead body found in Motihari ) विवाहिता का घर से शव बरामद हुआ है. मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज में भैंस नहीं मिलने के कारण फंदा से लटका कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने विवाहिता का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका की पहचान रुबी देवी के रुप में हुई है. घटना राजेपुर थाना क्षेत्र के उझिलपुर गांव की है.
ये भी पढ़ें : Motihari Crime News: शौच के लिए घर से निकाले युवक का शव बरामद, हिरासत में 3 युवक
पिता ने थाने में दिया आवेदन:मृतका के पिता ने घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया है. मृतका पिता बिनोद बैठा ने बताया कि वह चकिया थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव के रहने वाले हैं. मई 2021 में बेटी रूबी कुमारी की शादी राजेपुर थाना के उझिलपुर गांव के रहने वाले संदीप बैठा के हिंदू रीति रिवाज के साथ किया था. शादी के लिए दान दहेज में जो तय हुआ था. शादी के कुछ दिन बाद से लड़का का पिता दहेज में भैंस और फ्रिज की मांग करने लगा.
"एक विवाहिता का फंदा लटकता हुआ शव उझिलपुर गांव के एक घर में है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है.मृतका के सास को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतका के ससुर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."-ललन कुमार, राजेपुर थानाध्यक्ष
सास-ससुर करने लगे प्रताड़ित:पिता ने बताया कि छह माह पहले पंचायत हुआ था. पंचायत में दामाद ने दिलाया था कि कुछ नहीं होगा.अब ठीक रहेगा. छह माह से सब कुछ ठीक चल रहा था. दामाद के बाहर काम के लिए जाते ही रुबी के सास ससुर उसे प्रताड़ित करने लगे. गांव के ही एक व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि आपकी बेटी की मौत हो गई है. जिसके बाद घटना की जानकारी राजेपुर पुलिस को दी फिर बेटी के ससुराल पहुंचा.