बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी, गला रेकर की गई है हत्या - केसरिया थाना क्षेत्र

मोतिहारी में युवक का शव बरामद हुआ है. गला रेतकर उसकी हत्या की गयी (murder of a young man in motihari) है. केसरिया थाना क्षेत्र की यह घटना है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

motihari
motihari

By

Published : Sep 20, 2022, 9:34 AM IST

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया थाना क्षेत्र स्थित मोहम्मदपुर समीप नहर के पास एक अज्ञात शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृत युवक का गला रेता हुआ (Murder In Motihari) है. स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने शव के पास से एक आधार कार्ड बरामद किया है, जिसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें - मोतिहारी : जमीन की पेपर चोरी कर रहे थे 4 नाबालिग, डॉक्टर ने शोर मचाया तो मार डाला

गला रेतकर युवक की हत्या : बताया जाता है कि स्थानीय ग्रामीण नहर की ओर गए थे, तो सरेह में एक शव पड़ा देखा. मृतक का गला रेता हुआ था. इसकी जानकारी जैसे ही लोगों को हुई, वहां पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

''एक अज्ञात शव बरामद हुआ है. जिसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है. शव के पास से एक आधार कार्ड बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है. आधार कार्ड मृतक का है या किसी दूसरे व्यक्ति का है इसकी तफ्तीश हो रही है. पुलिस सभी तथ्यों को खंगालने में जुटी हुई है.''- कृष्णा प्रसाद, थानाध्यक्ष, केसरिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details