पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की ताजपोशी (Yogi Adityanath Oath Ceremony) के बाद पूर्वी चंपारण के सांसद व यूपी भाजपा के प्रभारी राधा मोहन सिंह ट्रेन से मोतिहारी लौटे. इस दौरान बापूधाम रेलवे स्टेशन (Bapudham Railway Station) पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ सांसद का जोरदार स्वागत किया. साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह को फूलों का माला पहनाते हुए जमकर नारे लगाए.
यह भी पढ़ें -Inside Story : ...तो क्या CM नीतीश को योगी अदित्यनाथ की शपथ में बुलाना 2024 का संदेश है?
इस मौके पर सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि 37 वर्षों के बाद उत्तर प्रदेश में किसी पार्टी की लगातार दोबारा सरकार बनी है. योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं, जो काफी ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को जिस तरह से यूपी में जन समर्थन मिला है. उसी के अनुरूप उत्तर प्रदेश को योग्य नेतृत्व प्राप्त हुआ है. वहां की जनता का विश्वास योगी सरकार पर है.