बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में आज से युवा उत्सव का आयोजन, बोले मंत्री प्रमोद कुमार- चयनित कलाकार जाएंगे लखनऊ

युवा उत्सव की जानकारी देते हुए कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि राज्य सरकार हर साल सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन करती है, जिसमें राज्य के उत्कृष्ट कलाकार भाग लेते हैं.

motihari
मंत्री प्रमोद कुमार

By

Published : Dec 25, 2019, 10:19 AM IST

मोतिहारीः कला संस्कृति एवं युवा विभाग के जरिए राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन मोतिहारी में हो रहा है. तीन दिवसीय इस युवा उत्सव की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. उत्सव का उद्घाटन आज स्थानीय सांसद राधा मोहन सिंह करेंगे.

विभिन्न स्तर के कलाकार लेंगे भाग
इससे पहले उत्सव की तैयारी का जायजा लेने कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार जिला स्कूल प्रांगण में पहुंचे. जहां उन्होंने तैयारियों को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए. मंत्री ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर से शुरू हो रहे युवा उत्सव में राज्य के विभिन्न स्तर के कलाकार भाग लेंगे.

प्रमोद कुमार, मंत्री

पहली बार मोतिहारी में हो रहा है आयोजन
युवा उत्सव की जानकारी देते हुए कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि राज्य सरकार हर साल सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन करती है, जिसमें राज्य के उत्कृष्ट कलाकार भाग लेते हैं. उन्होंने बताया कि चंपारण में पहली बार राज्य स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः भागलपुर से आयी अच्छी खबर: 48 गांवों में मिला कोयले का भंडार, 2026 से खनन

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जाएंगे लखनऊ
मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि सांस्कृतिक महोत्सव में भाग लेने वाले कलाकार 14 तरह के कलाओं का प्रदर्शन करेंगे. युवा उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकार आगामी 12 जनवरी को लखनऊ में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे.

जानकारी देता कला संस्कृति और युवा मंत्री प्रमोद कुमार

कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिले के प्रभारी मंत्री विनोद नारायण झा और सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह रहेंगे. प्रमोद कुमार ने ईटीवी भारत के माध्यम से आम लोगों के अलावा कला प्रेमियों से अपील किया कि सांस्कृतिक युवा उत्सव में भाग लेकर इसे पूरी तरह सफल बनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details