मोतिहारी: भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय मोटर लूट करने वाले संगठित गिरोह का पूर्वी चंपारण पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. रक्सौल सीमा पर ये अपराधी मोटरसाईकिल लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे और लूटी हुई गाड़ियों को नेपाल में बेच देते थे.
जानकारी देते एसपी उपेंद्र शर्मा इन अपराधियों ने 1 अप्रैल को रक्सौल की एक दुकान के सेल्समैन मुकेश साह को घर लौटते वक्त घेरकर गोली मार दी थी. गोली मारने के बाद मुकेश की मोटरसाईकिल को अपराधियों ने लूट लिया था. घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और जख्मी मुकेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
साथ ही, ताबड़तोड़ छापेमारी कर एक अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा. उसी की निशानदेही पर अन्य 6 अपराधियों को भी पुलिस ने हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है. इसमें गिरोह का सरगना अदापुर का रहने वाला अभिषेक भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.
गिरफ्तार अपराधियों में एक नेपाल के बारा जिले का रहने वाला संदीप कुमार है. साथ ही, एक पश्चिमी चंपारण जिले के गौनाहा का रहने वाला मो. अरबाज शामिल है. अन्य पांच अपराधी स्थानीय हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो पिस्तौल और बाइक बरामद की है.