बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Hooch Tragady: मोतिहारी जहरीली शराब कांड का सप्लायर गिरफ्तार, भाग रहा था नेपाल - जहरीली शराब की सप्लाई

मोतिहारी में जहरीली शराब से 45 लोगों की मौत का जिम्मेदार शराब सप्लायर आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. 12 दिनों से फरार शराब सप्लायर नेपाल भागने की फिराक में था तभी उसे नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार इसने चार स्थानों पर जहरीली शराब की सप्लाई की थी. पढ़ें पूरी खबर..

Motihari Hooch Tragady
Motihari Hooch Tragady

By

Published : Apr 26, 2023, 5:06 PM IST

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिले में हुई जहरीली शराब कांडमें अप्राथमिकी अभियुक्त कृष्णा साह को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है. कृष्णा साह नेपाल भागने के फिराक में था. पटना की मद्य निषेध विभाग की टीम के साथ ही जिला पुलिस और उत्पाद पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार कृष्णा साह पर शराब सप्लाई करने का आरोप है. गिरफ्तार शराब सप्लायर कृष्णा साह हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सिंगहा उज्जैन लोहियार का रहने वाला है.

पढ़ें- Motihari News: शराब कांड के मृतकों के परिजनों से मंत्री के नहीं मिलने पर BJP बोली- 'हत्यारी है सरकार'

मोतिहारी जहरीली शराब कांड में शराब सप्लायर गिरफ्तार: दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि कष्णा साह रक्सौल से आदापुर के रास्ते नेपाल में प्रवेश करने की फिराक में है. पुलिस ने जाल बिछाया और रक्सौल से आदापुर जाने वाली सड़क पर उसे गिरफ्तार कर लिया. कृष्णा साह का आपराधिक इतिहास भी है. उसके ऊपर मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत हरसिद्धि थाना में दो मामले 253/17 और 196/22 दर्ज हैं. पुलिस गिरफ्तार कृष्णा साह से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार इसने मोेतिहारी के चार जगहों पर मौत की सप्लाई की थी. हरसिद्धि, तुरकौलिया, सुगौली और पहाड़पुर में इसने शराब की सप्लाई की थी.

नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार:बता दें कि 14 अप्रैल को पिता पुत्र समेत आठ लोगों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने इनके मौत का कारण डायरिया बताया था. जब काफी संख्या में लोग बीमार पड़ने लगे और बीमार लोगों ने शराब पीने की बात कबूली तब जाकर मामला सामने आया कि जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है.जहरीली शराब पीने से मौत आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ने लगा.अभी भी जहरीली शराब पीने से बीमार हुए लोगों की मौत का मामला सामने आ रहा है. अब तक 45 लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है. जबकि जिला प्रशासन 31 लोगों के मौत की पुष्टि कर रही है. 10 लोगों के पोस्टमार्टम की बात जिला प्रशासन द्वारा बतायी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details