बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: उत्पाद विभाग ने वाहन समेत भारी मात्रा में स्प्रिट किया जब्त

मोतीहारी उत्पाद विभाग ने संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव स्थित एक सरकारी विद्यालय के कैंपस में स्प्रिट लोड-अनलोड किया जा रहा है. सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस की टीम ने छापेमारी की.इस दौरान कारोबारी भाग खड़े हुए.

By

Published : Sep 12, 2020, 4:49 AM IST

Updated : Sep 12, 2020, 7:43 AM IST

motihari
स्प्रिट जप्त

पू.चंपारण(मोतीहारी): संग्रामपुर थाना के अंतर्गत उत्पाद विभाग ने चेकिंग के दौरान ट्रक, पिकअप और स्कार्पियों से स्प्रिट जब्त किया है. हालांकि कारोबारियों को उत्पाद पुलिस को भनक लगते ही मौके से फरार हो गये. जानकारी के मुताबिक, स्प्रिट के ड्रम को ट्रक में रखकर आंखों में धूल झोंकने के लिए चावल की बोरी रखी जा रही थी.

कारोबारी भागने में रहे सफल
उत्पाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव स्थित एक सरकारी विद्यालय के कैंपस में स्प्रिट लोड-अनलोड किया जा रहा है. सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस की टीम ने छापेमारी की.इस दौरान कारोबारी भाग खड़े हुए.

स्प्रिट के ड्रम

कारोबारियों की पहचान
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि कारोबारियों की पहचान हो गई है.जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. उन्होने बताया कि मौके से 200 बोरा चावल बरामद किया गया है. जिसके आड़ में स्प्रिट का धंधा हो रहा था.

Last Updated : Sep 12, 2020, 7:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details