मोतिहारी:पूर्वी चंपारण डीएम शीर्षत कपिल अशोक (East Champaran DM Shirsat Kapil Ashok) ने समाहरणालय संवर्ग के कई प्रधान लिपिकों का ट्रांसफर और पोस्टिंग किया है. डीएम ने स्थानांतरित किए गए सभी 8 लिपिकों को आगामी 20 जनवरी तक अपने पदस्थापन वाले जगह पर योगदान देने का आदेश दिया है. उन्होंने लिपिकों के स्थानांतरण से संबंधित पत्र जिला स्थापना शाखा को भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी: कोरोना की तीसरी लहर ने बढ़ाई चिंता, आधी रात में DCHC का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम
डीएम शीर्षत कपिल अशोक के अनुसार कार्यालय प्रबंधन और कार्यहित में लिपिकों का ट्रांसफर किया गया है. लिपिकों को 20 जनवरी तक प्रभार के आदान-प्रदान करके पदस्थापन वाले स्थान पर योगदान करना है. सभी स्थानांतरित लिपिक 20 जनवरी से स्वतः विरमित हो जायेंगे. स्थानांतरित किए गए लिपिक समाहरणालय संवर्ग के हैं. गोपालजी मिश्रा को अंचल कार्यालय संग्रामपुर से जिला लोक सूचना कार्यालय, उपेंद्र कुमार को जिला लोक सूचना कार्यालय से अंचल कार्यालय संग्रामपुर स्थानांतरित किया गया है.