बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी डीएम ने कार्यालय प्रबंधन को लेकर 8 प्रधान लिपिकों को किया स्थानांतरित - etv bharat news

पूर्वी चंपारण जिले में प्रधान लिपिकों का ट्रांसफर और पोस्टिंग किया गया है. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने समाहरणालय संवर्ग के कई प्रधान लिपिकों का ट्रांसफर और पोस्टिंग किया है. पढ़िये पूरी खबर..

डीएम शीर्षत कपील अशोक
डीएम शीर्षत कपील अशोक

By

Published : Jan 13, 2022, 10:46 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण डीएम शीर्षत कपिल अशोक (East Champaran DM Shirsat Kapil Ashok) ने समाहरणालय संवर्ग के कई प्रधान लिपिकों का ट्रांसफर और पोस्टिंग किया है. डीएम ने स्थानांतरित किए गए सभी 8 लिपिकों को आगामी 20 जनवरी तक अपने पदस्थापन वाले जगह पर योगदान देने का आदेश दिया है. उन्होंने लिपिकों के स्थानांतरण से संबंधित पत्र जिला स्थापना शाखा को भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: कोरोना की तीसरी लहर ने बढ़ाई चिंता, आधी रात में DCHC का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम

डीएम शीर्षत कपिल अशोक के अनुसार कार्यालय प्रबंधन और कार्यहित में लिपिकों का ट्रांसफर किया गया है. लिपिकों को 20 जनवरी तक प्रभार के आदान-प्रदान करके पदस्थापन वाले स्थान पर योगदान करना है. सभी स्थानांतरित लिपिक 20 जनवरी से स्वतः विरमित हो जायेंगे. स्थानांतरित किए गए लिपिक समाहरणालय संवर्ग के हैं. गोपालजी मिश्रा को अंचल कार्यालय संग्रामपुर से जिला लोक सूचना कार्यालय, उपेंद्र कुमार को जिला लोक सूचना कार्यालय से अंचल कार्यालय संग्रामपुर स्थानांतरित किया गया है.

वहीं शंभु शरण राम को चिरैया अंचल कार्यालय से प्रखंड कार्यालय हरसिद्धि, कदम प्रसाद यादव को प्रखंड कार्यालय हरसिद्धि से अंचल कार्यालय चिरैया कार्यालय, राज कुमार जायसवाल को जिला पंचायत शाखा से जिला निलाम शाखा, रोहित कुमार को प्रखंड कार्यालय से जिला बंदोस्त कार्यालय, मनोहर प्रसाद मंडल को प्रखंड कार्यालय पकड़ीदयाल से प्रखंड कार्यालय पताही स्थानांतरित किया गया है. वहीं गौरी शंकर राम की प्रतिनियुक्ति जिला निलाम शाखा से समाप्त कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-उर्वरक की कमी से रबी की बुआई प्रभावित, मोतिहारी डीएम ने कृषि निदेशक को लिखा पत्र

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details