बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: भारी बारिश के कारण जिले में धारा 144 लागू, सभी स्कूल-कॉलेज बंद - बाढ़ की खबर

भारी बारिश के कारण पूर्वी चंपारण में धारा 144 लागू किया गया है. डीएम ने आदेश जारी कर 13 जुलाई तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है.

भारी बारिश के कारण बाढ़ का खतरा

By

Published : Jul 12, 2019, 12:27 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले में लगातार बारिश हो रही है. इसके कारण जिले में बाढ़ की संभावना पिछले साल की तरह ही इस बार भी बढ़ गई है. भारी बारिश को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

तेजी से बढ़ रहा नदियों का जल स्तर
भारी बारिश के कारण नदियों में उफान है. खेत, पानी से लबालब भरे पड़े हैं. पिछले आठ जुलाई से जिले में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. लेकिन गुरुवार की अहले सुबह से लगातार झमाझम बारिश हो रही है. जिसके कारण जिले में बाढ़ के हालत हो गए हैं. जिले से होकर गुजरने वाली अधिकतर नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में भी लगातार बारिश हो रही है. इस वजह से बाढ़ की आशंका बढ़ गई है.

जिले में हो रही भारी बारिश

13 जुलाई तक धारा 144 लागू
एहतियातन जिलाधिकारी ने धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है. DM के आदेशानुसार, 13 जुलाई तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 13 जुलाई तक जिले में भारी बारिश होगी. बारिश से शहरी क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति हो गयी है. शहर के मुख्य सड़कों पर भी पानी बह रहा है. तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने के कारण बिजली भी गुल है. लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. सड़कें सूनसान पड़ी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details