मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के 12 विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती जारी है. मतगणना के लिए तीन सेंटर बनाए गए हैं. डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
एमएस कॉलेज पर रक्सौल, हरसिद्धि, गोविंदगंज, मधुबन, सुगौली, मोतिहारी और नरकटिया विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती हो रही है. जिला स्कूल में ढ़ाका और चिरैया विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना हो रही है. एलएनडी कॉलेज में कल्याणपुर, पिपरा और केसरिया विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना हो रही है.