बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: फरार कुख्यात अपराधी दिल्ली से हुआ गिरफ्तार, कई कांडों में थी तलाश - अपराधी रूपम सिंह गिरफ्तार

व्यवसायियों के लिए खौफ का नया नाम बनता जा रहा रूपम सिंह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जिला पुलिस ने रूपम को दिल्ली के गोपालपुर गांव से गिरफ्तार किया है.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Aug 12, 2021, 3:25 AM IST

Updated : Aug 12, 2021, 3:39 AM IST

मोतिहारी: जिला के व्यवसायियों के लिए खौफ का नया नाम बनता जा रहा रूपम सिंह आखिरकार पुलिस (Motihari Police) के हत्थे चढ़ गया. जिला पुलिस ने रूपम को दिल्ली के गोपालपुर से गिरफ्तार किया है. हाल के दिनों में रूपम ने व्यवसायियों से रंगदारी (Extortion) मांगकर जिले में दहशत कायम कर दिया था. जिला में हुई कई हत्या और रंगदारी के मामले में पुलिस रूपम सिंह की तलाश में लगी हुई थी.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: ग्राहकों की सतर्कता से बैंक लूट करने आया अपराधी धराया, हुई धुनाई

एसपी नवीन चंद्र झा ने रूपम सिंह की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि यह रघुनाथ का रहने वाला है. जिले में इस पर सात मामले दर्ज हैं. एसपी के अनुसार हरसिद्धि थाना क्षेत्र में हुए पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता हत्याकांड, नगर थाना क्षेत्र में ठेकेदार रंजीत सिंह हत्याकांड के अलावा हरसिद्धि में उमेश सिंह को गोली मारने के मामले में इसकी तलाश थी.

देखें वीडियो

'रूपम सिंह उर्फ छोटन सिंह की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित की गई थी. गठित की गई टीम लगातार रूपम की तलाश में जुटी हुई थी. इसी दौरान रूपम के दिल्ली में होने की जानकारी मिली. उसके बाद रूपम के लोकेशन को ट्रेस कर दिल्ली पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.'-नवीन चंद्र झा, एसपी

गिरफ्तार रूपम सिंह के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, पांच कारतूस, रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल, सिम और मादक पदार्थ बरामद किया है. पुलिस के अनुसार यह खुद अपना गैंग चलाता था और सुपारी लेकर हत्या करता था. पुलिस रूपम सिंह के गैंग के अन्य अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें- वैशाली: GRP ने 18 दिन पहले चोरी हुए 5 महीने के बच्चे को किया सकुशल बरामद, 4 गिरफ्तार

Last Updated : Aug 12, 2021, 3:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details