मोतिहारी: जिला के व्यवसायियों के लिए खौफ का नया नाम बनता जा रहा रूपम सिंह आखिरकार पुलिस (Motihari Police) के हत्थे चढ़ गया. जिला पुलिस ने रूपम को दिल्ली के गोपालपुर से गिरफ्तार किया है. हाल के दिनों में रूपम ने व्यवसायियों से रंगदारी (Extortion) मांगकर जिले में दहशत कायम कर दिया था. जिला में हुई कई हत्या और रंगदारी के मामले में पुलिस रूपम सिंह की तलाश में लगी हुई थी.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: ग्राहकों की सतर्कता से बैंक लूट करने आया अपराधी धराया, हुई धुनाई
एसपी नवीन चंद्र झा ने रूपम सिंह की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि यह रघुनाथ का रहने वाला है. जिले में इस पर सात मामले दर्ज हैं. एसपी के अनुसार हरसिद्धि थाना क्षेत्र में हुए पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता हत्याकांड, नगर थाना क्षेत्र में ठेकेदार रंजीत सिंह हत्याकांड के अलावा हरसिद्धि में उमेश सिंह को गोली मारने के मामले में इसकी तलाश थी.