बिहार

bihar

ETV Bharat / state

75 सालों तक अपने अधिकारों के लिए लड़े, अब कर्त्तव्य को पूरा करें- राधामोहन सिंह - मोतिहारी की बड़ी खबर

जिले के विभिन्न संस्थान अपने स्तर से आजादी का अमृत महोत्सव मनाने में जुटे हैं. पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में शनिवार को तीन दिवसीय कृषि तीर्थ दर्शन का शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. पढ़िए पूरी खबर.

तीन दिवसीय कृषि तीर्थ दर्शन कार्यक्रम का शुभारंभ
तीन दिवसीय कृषि तीर्थ दर्शन कार्यक्रम का शुभारंभ

By

Published : Aug 14, 2021, 10:02 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले में देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस (75th Anniversary of Independence) को लेकर अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) का आयोजन किया जा रहा है. विभिन्न संस्थान अपने स्तर से आजादी (Independence) का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मनाने में जुटे हैं. जिले के पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र (Krishi Vigyan Kendra) में शनिवार को तीन दिवसीय कृषि तीर्थ दर्शन (Agricultural Pilgrimage) कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह (Radha Mohan Singh) ने दीप प्रज्वलित कर किया.

ये भी पढ़ें-राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश और देशवासियों को दी बधाई

उद्घाटन के बाद सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि देश अपना 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है. यह देश के लिए महत्वपूर्ण क्षण है. आजादी के बाद 75 साल तक हम लोग अपने अधिकारों के लिए लड़े हैं. वहीं, देश की आजादी के सौ वर्ष पूरे होने में बचे 25 सालों में हमें देश को मजबूत करने के लिए अपने कर्त्तव्य के प्रति समर्पित रहना है.

दरअसल, अमृत महोत्सव के तहत पिपराकोठी कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित तीन दिवसीय कृषि तीर्थ दर्शन कार्यक्रम में जिले के कई किसानों ने भाग लिया. कार्यक्रम में किसानों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. साथ ही किसान कृषि विज्ञान केंद्र में भ्रमण कर विभिन्न तरह के खेती के तरीकों को देख रहे हैं और वैज्ञानिक तरीकों से होने वाली खेती के गुर भी सीख रहे हैं.

ये भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, डॉग स्क्वाड की टीम के साथ CISF जवान कर रहे जांच

देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th Anniversary of Independence) मना रहा है. देश में आजादी का जश्न मनाने की तैयारी चल रही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को राष्ट्र को संबोधित किया. राष्ट्रपति भवन राष्ट्रपति के संबोधन का हिंदी व अंग्रेजी में सीधा प्रसारण किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से आजादी मिली. हमें गांधी जी की प्रेरणा से आजादी मिली है. उन्होंने कहा कि सभी देशवासी बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दें. आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में 75 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्‍ली में राष्ट्रपति भवन रोशनी से जगमग उठा है. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रोशनी में नहाया साउथ ब्लॉक, नॉर्थ ब्लॉक को खूबसूरती से सजाया गया है.

ये भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस के जश्न से पहले पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा टाइट....ताकि परिंदा भी पर ना मार सके

ये भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट पर सभी सुरक्षा एजेंसी, रेलवे स्टेशनों पर की गई सघन चेकिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details