मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले में देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस (75th Anniversary of Independence) को लेकर अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) का आयोजन किया जा रहा है. विभिन्न संस्थान अपने स्तर से आजादी (Independence) का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मनाने में जुटे हैं. जिले के पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र (Krishi Vigyan Kendra) में शनिवार को तीन दिवसीय कृषि तीर्थ दर्शन (Agricultural Pilgrimage) कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह (Radha Mohan Singh) ने दीप प्रज्वलित कर किया.
ये भी पढ़ें-राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश और देशवासियों को दी बधाई
उद्घाटन के बाद सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि देश अपना 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है. यह देश के लिए महत्वपूर्ण क्षण है. आजादी के बाद 75 साल तक हम लोग अपने अधिकारों के लिए लड़े हैं. वहीं, देश की आजादी के सौ वर्ष पूरे होने में बचे 25 सालों में हमें देश को मजबूत करने के लिए अपने कर्त्तव्य के प्रति समर्पित रहना है.
दरअसल, अमृत महोत्सव के तहत पिपराकोठी कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित तीन दिवसीय कृषि तीर्थ दर्शन कार्यक्रम में जिले के कई किसानों ने भाग लिया. कार्यक्रम में किसानों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. साथ ही किसान कृषि विज्ञान केंद्र में भ्रमण कर विभिन्न तरह के खेती के तरीकों को देख रहे हैं और वैज्ञानिक तरीकों से होने वाली खेती के गुर भी सीख रहे हैं.