पूर्वी चंपारण: कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने सदर प्रखंड के ढेकहां में स्थित सजही मठ पर सजही महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मंत्री प्रमोद कुमार ने किया. इस दौरान विधान पार्षद राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता, सदर अनुमंडल अधिकारी प्रियरंजन राजू और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश अस्थाना मौजूद रहे.
शिव सबका कल्याण करते हैं
सजही महोत्सव को संबोधित करते हुए गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार ने सभी लोगों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने भगवान शिव की महिमा को बताते हुए कहा कि भगवान शिव देवों के देव हैं और वह सबका कल्याण करते हैं.