मोतिहारी:बिहार में अति पिछड़ा आरक्षण(extremely backward reservation in bihar)को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस मुद्दे को लेकर बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने केंद्र सरकार से आरक्षण में संशोधन की मांग को लेकर जिले के केसरिया स्थित बौद्ध स्तुप से पदयात्रा (minister madan sahni begins padyatra) की शुरुआत कर दी है. यह यात्रा अगले सात दिनों तक चलेगी. जिसमें मंत्री मदन सहनी 150 किलोमीटर दूरी तय कर लोगों से मुखातिब होंगे.
ये भी पढ़ें-जीतन राम मांझी ने की आरक्षण का दायरा बढ़ाने की मांग- 'आबादी के हिसाब से मिले हिस्सेदारी'
आरक्षण को लेकर केंद्र को चेतावनी:सात दिनों तक चलने वाले इस यात्रा को लेकर मंत्री केंद्र पर हमलावार है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अति पिछड़ा समाज के आरक्षण से संबंधित फाइल केंद्र को मंजूरी के लिए भेजी है. लेकिन केंद्र सरकार फाइल को दबाकर बैठी है. पदयात्रा के दौरान मंत्री ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अति पिछड़ा समाज अगर केंद्र में सरकार बना सकती है, तो सरकार को मिटा भी सकती है. उन्होंने आरक्षण के मुद्दे को लेकर आगे भी आंदोलन करने की बात कही.