मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय में रन फॉर पीस के नाम से मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा थी. अहिंसा दौड़ गांधी मैदान से शुरु हुई और समाप्त भी गांधी मैदान में ही हुई. दौड़ को बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने संयुक्त रुप से झंडी दिखाकर रवाना किया. चार श्रेणियों में आयोजित दौड़ को लेकर आम लोगों के साथ युवा उत्साहित थे.
'फिट रहिए और हिट रहिए'
वहीं, इस अवसर को नगर विधायक प्रमोद कुमार ने ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि चंपारण की इस धरती ने मैराथन दौड़ के माध्यम से देश दुनिया को यह संदेश दिया है कि फीट रहिए और हिट रहिए. प्रमोद कुमार ने स्वच्थ भारत के लिए स्वच्छता और पर्यावरण को महत्वपूर्ण बताया. इस दौरान नगर विधायक और पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, सुगौली विधायक ई.शशि भूषण सिंह और डीएम शीर्षत कपिल अशोक मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-16 साल बाद भी 2005 पर अटकी है नीतीश की सूई, हर सवाल पर एक ही जवाब
रन फॉर पीस आयोजित
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि फीट इंडिया, जल-जीवन-हरियाली और को-विन के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रन फॉर पीस का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि हेल्दी चम्पारण और हेल्दी बिहार के लिए पर्यावरण और स्वास्थ्य का ख्याल रखना जरुरी है. डीएम ने बैडमिंटन खिलाडी ज्वाला गुट्टा के मोतिहारी आगमन पर उन्हें धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के मैराथन दौड़ में आने से जिला के युवाओं को निश्चित रुप से स्वास्थ्य और पर्यावरण के सुरक्षा के प्रति प्रेरणा मिलेगी.
हेल्दी माइंड के लिए हेल्दी बॉडी जरुरी
बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने कहा कि कोविड के कारण लोगों को अब यह समझ में आया है कि सभी के लिए एक स्वस्थ शरीर कितना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि हेल्दी बॉडी और हेल्दी माइन्ड बोला जाता है. लेकिन केवल इसे बोलने से नहीं होगा और इसके लिए प्रैक्टिस करना भी जरुरी है. उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि पर्यावरण में आए बदलाव को लेकर स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के लिए नए वर्ष में मिनी मैराथन का आयोजन एक अच्छी पहल है.
चार श्रेणियों में आयोजित खेल
चार श्रेणियों में आयोजित हुए मिनी मैराथन में महिला, पुरुष, वरिष्ठ नागरिक और बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया. पुरुष वर्ग के पुरस्कार वितरण को छोड़कर महिला, वरिष्ठ नागरिक और बच्चा वर्ग के विजेताओं के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. पुरुष वर्ग का पुरस्कार बाद में वितरित करने की घोषणा डीएम ने की है. पुरुष वर्ग के लिए 13 किलोमीटर, महिलाओं के लिए 6 किलोमीटर, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4 किलोमीटर और बच्चों के लिए 100 मीटर की दूरी निर्धारित की गई थी. रन फॉर पीस नाम से आयोजित मिनी मैराथन को लेकर सुरक्षा के काफी इंतजाम किए गए थे. साथ ही दौड़ के लिए निर्धारित रुट पर जगह-जगह स्वास्थ्य कर्मी एम्बूलेंस और मेडिकल किट के साथ मौजूद रहे.