बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनूठा निमंत्रण पत्र : पुलिस के जवान ने शादी के कार्ड पर दिया मतदान का संदेश - मतदान का संदेश

बिहार पुलिस के जवान रामलाल ने अपने शादी के कार्ड पर मतदान करने की अपील की है. साथ ही उसने पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया है.

अनूठा निमंत्रण पत्र

By

Published : Mar 1, 2019, 3:34 AM IST

मोतिहारी: समाज में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जिन्हें कुछ नया करने के लिए किसी अभियान की जरुरत नहीं होती है. उनका काम ही अभियान का रुप ले लेता है. पूर्वी चंपारण पुलिस के एक ऐसे ही जवान ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने शादी के कार्ड पर ही मतदान करने का संदेश दे दिया है.

देश में लोकसभा का चुनाव होना हैं. ऐसे वक्त में अपने शादी के अनोखे कार्ड में जवान ने जहां लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने का अपील की है. वहीं, पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया है. मोतिहारी पुलिस के जवानों के बीच ट्री मैन के नाम से विख्यात रामलाल प्रसाद के जीवन का लक्ष्य ही पर्यावरण का संरक्षण है.

कार्ड पर दिए संदेश

  • युवा शक्ती के तीन हैं काम, शिक्षा, सेवा और मतदान.
  • सफल लोकतंत्र का भाग्य विधाता, देश का शिक्षित जागरुक मतदाता.
  • जहां है हरियाली, वहीं है खुशहाली.
  • सांसे हो रही हैं कम, आओं पेड़ लगाए हम.

एसपी के अंगरक्षक की टीम हैं रामलाल
आगामी आठ मार्च को रामलाल की शादी तान्या से हो रही है. वो बिहार पुलिस में एक सिपाही के रुप में बहाल हैं. उन्होंने कमांडो की ट्रेनिंग ली है. रामलाल की कार्यकुशलता को देख मोतिहारी एसपी ने उसे अंगरक्षकों की टीम में रखा है. इसके अलावा समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जुनून ने उनको सबका चहेता बना दिया है.

रामलाल व साथी पुलिसकर्मी का बयान

समाज के लिए प्रेरणादायी हैं रामलाल
बहरहाल, परंपराओं का निर्वहन करते हुए इस रुढ़िवादी समाज में कुछ अलग कर गुजरने का हौसला सभी में नहीं होता है. रामलाल का प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायी और अपने आप में अनूठा है. इस कारण से आस-पास के क्षेत्र में भी उनकी काफी तारीफ हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details