बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ससुराल से दहेज में मांगी भैंस.. नहीं मिली तो विवाहिता की चाकू गोदकर की हत्या

पूर्वी चंपारण में विवाहिता की चाकू गोदकर हत्या (Woman murdered in East Champaran) करने का मामला सामने आया है. विवाहिता की हत्या करने का आरोप उसके पति पर लगा है. जानकारी के अनुसार, मृतका का शव उसके बिस्तर बरामद हुआ है. जहां बिस्तर खून से भींगा हुआ था. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इस घटना के बाद से ही पति फरार हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Married woman murdered with knife in East Champaran
Married woman murdered with knife in East Champaran

By

Published : Apr 11, 2022, 4:28 PM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक विवाहिता की चाकू गोदकर हत्या (Married Woman Murdered With Knife) कर देने का मामला सामने आया है. घटना कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र स्थित खरुआ गांव की है. परिजनों ने विवाहिता की हत्या करने का आरोप उसके पति पर लगाया है. मृतका अमिता देवी को उसका पति दीपक सिंह पैसे के लिए प्रताड़ित करता था. मृतका का आरोपी पति दीपक फरार है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें -पटना में दहेज के लिए हत्या: '5 लाख नहीं दिये तो मेरी छोटी बहन को मार डाला'

दहेज लोभी पति करता था मारपीट: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अमिता को उसका पति दीपक उससे मायके से पैसा मंगाने के लिए प्रताड़ित किया करता था. अमिता द्वारा मायके से पैसा नहीं मंगाने पर दीपक उसके साथ मारपीट करता था. जिसको लेकर एक वर्ष पूर्व में पंचायती भी हुई थी. जिसके बाद कुछ दिनों से मामला शांत चल रहा था. इधर बीते एक सप्ताह से फिर से पैसे की मांग को लेकर दीपक ने अमिता के साथ मारपीट शुरू कर दी थी.

विवाहिता की चाकू गोदकर हत्या: इसी बीच रविवार को अमिता के पिता उसके ससुराल आए थे. जहां उनसे भैंस खरीदने के लिए कहा गया. इस बात की जानकारी रामेश्वर सिंह ने अमिता की मां मंजू देवी को दी. मंजू देवी ने भैंस खरीद कर दे देने के लिए रामेश्वर सिंह को कहा, लेकिन सोमवार की सुबह अमिता की चाकुओं से गोदकर हत्या कर देने की जानकारी मिली. अमिता की हत्या की जानकारी मिलने पर उसके चैनपुर स्थित मायके से परिवार के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.

पति पर हत्या का आरोप: मृतका के मायके वालों ने अमिता की हत्या का आरोप उसके पति पर लगाते हुए बताया कि दीपक सिंह ने अपने पांच छह साथियों के साथ मिलकर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी है. मृतका के गर्दन, सीना, पेट, दोनों बांह और जांघ पर चाकू मारने के निशान हैं. जिस बिस्तर पर मृतका का शव पड़ा हुआ था. वह बिस्तर खून से भींगा हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही कुण्डवा चैनपुर थानाध्यक्ष रमण कुमार मौके पर पहुंचे और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या का आरोपी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं.

यह भी पढ़ें -जहानाबाद में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, बोले पिता- ससुरालवाले मांग रहे थे 50 लाख, नहीं देने पर मार डाला

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details