मोतिहारी: जिले में बेखौफ बाईक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर 15 हजार रुपये लूट लिए. जख्मी युवक की पहचान श्याम नंदन पासवान के रूप में की गई है.
बदमाशों ने युवक से छीने 15 हजार रूपय, फिर मारी गोली - बाईक सवार
श्यामनंदन के गांव के घर में शादी समारोह था. किसी काम से वो मोतिहारी से 15 हजार रुपय और सब्जी लेकर लौट रहा था. तभी दो बाईक पर सवार चार बदमाश आए और उसे रोककर उसके पास रखे पैसे छीनने लगे.
घायल युवक
पूरा मामला मुफसिल थाना क्षेत्र के भेड़िहड़वा के पास का है. श्यामनंदन के गांव के घर में शादी समारोह था. किसी काम से वो मोतिहारी से 15 हजार रुपय और सब्जी लेकर लौट रहा था. तभी दो बाईक पर सवार चार बदमाश आए और उसे रोककर उसके पास रखे पैसे छीनने लगे.
इस दौरान अपराधी को श्यामनंदन ने पहचान लिया और उसने गांव के लोगों को बताने की बात कही. इतना सुनते ही अपराधी ने उसके सीने में गोली मार दी और उसके पास रखे पैसे को लेकर भाग गए.
गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने जख्मी श्यामनंदन को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने जख्मी श्यामनंदन का बयान दर्ज कर लिया है और कार्रवाई कर रही है.