बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: दबंगों ने महिला पंच को पीट-पीटकर किया जख्मी, छुड़ाने गई पड़ोसी को भी बाल खींचकर मारा - मोतिहारी में महिला पंच की पिटाई

मोतिहारी के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में घर के सामने पानी गिराने से मना करना एक महिला पंचायत प्रतिनिधि को महंगा पड़ गया. महिला पंच को उसके दबंग पड़ोसियों ने मार-मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं मारपीट करने से रोकने गयी एक अन्य पड़ोसी महिला पर भी दबंगों ने हमला कर दिया.

मोतिहारी में दबंगों ने महिला पंच की पिटाई की
मोतिहारी में दबंगों ने महिला पंच की पिटाई की

By

Published : May 26, 2023, 9:40 AM IST

मोतिहारी में दबंगों ने महिला पंच की पिटाई की

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक महिला पंचायत प्रतिनिधि को उसके दबंग पड़ोसियों ने मारपीट करगंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं बीच-बचाव करने गयी एक अन्य पड़ोसी महिला पर भी दबंगों ने हमला कर दिया. महिला का बाल पकड़ कर उसकी भी जमकर पिटाई की गई. घटना के बाद घायल दोनों महिलाओं को तुरकौलिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंःPatna Crime: पटना के बिहटा का सरकारी स्कूल बना अखाड़ा, झोंटा-झोटी के बाद चले लात घूसे, VIDEO वायरल

दरवाजे पर पानी गिरने को लेकर हुआ विवादः पूरा मामला तुरकौलिया थाना क्षेत्र के तुरकौलिया पूर्वी पंचायत के कवलपुर कान्ही टोला का है. हैरत की बात तो ये है कि मारपीट के समय सरपंच भी मौके पर मौजूद रहे और तमाशबीन बनकर मारपीट को देखते रहे. बताया जाता है कि कवलपुर कान्ही टोला निवासी तेतरी देवी निर्वाचित पंच है. तेतरी देवी ने अपने घर के दरवाजे पर नाली का गंदा पानी गिरने पर अपने पड़ोसी को उसे बंद करने के लिए कहा. जिससे पड़ोसी नाराज हो गए और महिला पंच पर हमला बोल दिया. हमले में महिला पंच को गंभीर चोटें आई और वह वहीं गिर पड़ी. महिला पंच को बेहोशी की हालत में जब एक अन्य पड़ोसी महिला ने देखा और हमलावर दबंग पड़ोसियों से घटना के कारण को पूछना चाहा तो दबंगों ने उस पर भी हमला कर दिया.

घटना के समय सरपंच बने रहे तमाशबीनः दबंगों ने महिला के बाल को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की. जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में गांव के सरपंच पुण्यदेव सहनी भी मारपीट को तमाशबीन बनकर देखते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन सरपंच ने ना ही बीच बचाव की कोशिश की और ना ही कुछ बोला. जख्मी महिला पंच और एक अन्य महिला को तुरकौलिया के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. इस सिलसिले में तुरकौलिया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन पीड़ित पक्ष की तरफ से अब तक कोई जानकारी या आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

"मारपीट की जानकारी मिली है. लोकिन पीड़ित परिवार की ओर से अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मामला दर्ज कर जांच की जाएगी"-अमित कुमार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details