मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के चिरैया प्रखंड स्थित सिरौना गांव में पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य ग्रामीणों ने मिलकर ग्राम कचहरी में प्रेमी जोड़े की शादी करायी (Married In Village Court of Lovers In Motihari). ग्राम कचहरी में प्रेमी युगल की रजिस्टर्ड शादी कराई गई है. कोलकाता की रहने वाली लड़की चिरैया के रहने वाले अपने प्रेमी के साथ भागकर उसके घर चली आई थी. लड़की के माता पिता उसे खोजते हुए लड़का के घर पहुंचे. लेकिन लड़की ने अपने परिजनों के साथ जाने से इंकार कर दिया, उसके बाद गांव वालों ने लड़का-लड़की के परिजनों की सहमति से प्रेमी युगल की शादी करा दी.
ये भी पढ़ें- VIDEO: बॉयफ्रेंड ने शादी से किया इंकार तो गर्लफ्रेंड पहुंच गई थाने, पुलिस ने दोनों की करा दी शादी
ग्राम कचहरी में प्रेमी युगल की शादी: मिली जानकारी के अनुसार चिरैया प्रखंड के सिरौना गांव के रहने वाले मनेश साह का पुत्र हिमांशु कुमार कोलकाता में मजदूरी करता था. वहीं उड़ीसा के रहने वाले विरंची स्वाइन भी सपरिवार कोलकाता में रहती थी और विरंची वहां काम करती थी. काम करने के दौरान हिमाशुं की आंखे विरंची की बेटी सूर्या निहारिका के साथ चार हो गई. समय के साथ दोनों के बीच का प्रेम परवान चढ़ा और दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाकर कोलकाता से फरार हो गए. दोनों वहां से भागकर हिमांशु के सिरौना स्थित घर पहुंच गए.