बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: मोतिहारी में लूटकांड का खुलासा, छापेमारी में एक नाबालिग सहित चार पकड़ाए - ईटीवी भारत न्यूज

मोतिहारी में पुलिस ने लूटकांड का खुलासा कर दिया है. अपराधियों ने एक कंपनी के कर्मी को चाकू गोदकर पैसा लूट लिया था. इस लूटकांड में मामले में चार अपराधियों को पुलिस ने पकड़ाया है. जिसमे एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस लूटे गए बाइक और घटना के समय इस्तेमाल किए गए मोबाइल और चाकू बरामद कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में लूटपाट का खुलासा
मोतिहारी में लूटपाट का खुलासा

By

Published : Mar 31, 2023, 10:33 PM IST

मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में 24 मार्च को लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया (Looting expose in Motihari) है. अपराधियों ने एक कंपनी के कर्मी को चाकू मार कर पैसा लूट लिया था. सभी अपराधियों को लूटे गए बाइक और घटना के समय इस्तेमाल किए गए मोबाइल और चाकू के साथ पकड़ा है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस सभी अपराधियों से पूछताछ कर रही है. सभी ने अपना गुनाह कबूल लिया है.

ये भी पढ़ें: Motihari Crime News: 48 घंटे के अंदर CSP संचालक लूटकांड का खुलासा, हथियार के साथ 5 गिरफ्तार

घायल कमलेश की इलाज के दौरान हो गई थी मौत:गिरफ्तार अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए सदर डीएसपी रामपुकार सिंह ने बताया कि 24 मार्च के रात रात में चंडी माई स्थान के पास अपने ऑफिस से मकान जाने के दौरान अपराधियों ने एक कंपनी के कर्मी कमलेश कुमार और सत्येंद्र राय को चाकू गोदकर घायल कर दिया था. फिर अपराधियों ने उसका बाइक, मोबाइल और सात हजार रुपए लूट कर फरार हो गये.

पुलिस की छापेमारी में सभी पकड़ाए:पुलिस ने बताया कि कमलेश सीतामढ़ी का रहने वाला था. इस लूटकांड का खुलासा करने के लिए एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने एक टीम का गठन किया था. जिसके बाद वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू की गई. पुलिस की छापेमारी के दौरान नकछेद टोला में इन अपराधियों के इकट्ठा होने जानकारी मिली. जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई तो एक नाबालिग समेत चार युवक पकड़ाया.

पकड़ाए अपराधियों की हुई पहचान:पकड़ाए अपराधियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र का रहने वाले अजमत खान, तस्लीम शेख और मिस्कॉट का रहने वाला विक्रम कुमार के रूप में की गई है. बतादें कि लूट के दौरान अपराधियों ने कंपनी के कर्मी कमलेश कुमार और सत्येंद्र राय को चाकू मार दिया था. इलाज के दौरान कमलेश कुमार की मौत हो गई. जबकि घायल सत्येन्द्र का अभी इलाज चल रहा है. सत्येंद्र राय छपरा का रहने वाला है.

"कंपनी के कर्मी साथ लूटपाट के मामले में एक नाबालिग सहित चार अपराधियों को पकड़ाया है. सभी की नकछेद टोला से पकड़ा गया है. पुलिस सभी अपराधियों से पूछताछ कर रही है." -रामपुकार सिंह, सदर डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details