बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Loot In Motihari: अपराधियों ने एक CSP और एक फाइनेंसकर्मी से लूटा 2 लाख, छानबीन में जुटी पुलिस - दो लाख रुपये की लूट

पूर्वी चंपारण जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दो लोगों से दो लाख रुपये की लूट कर ली. लखौरा थाना में पीएनबी के सीएसपी से अपराधियों ने 1लाख 60हजार रुपया लूट लिया. वहीं तुरकौलिया थाना क्षेत्र के शंकरसरैया के पास से भारत फाइनेंसकर्मी से अपरिधियों ने 38 हजार रुपया लूट लिया. घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

लूट की प्रतिकात्मक तस्वीर
लूट की प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Apr 28, 2023, 11:03 PM IST

मोतिहारीःपूर्वी चंपारण जिले में अपराधियों का हौसला काफी बुलंद है. बेखौफ अपराधियों ने जिला को दो विभिन्न थाना क्षेत्रों में दो लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. पहली घटना में लखौरा थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी से अपराधियों ने एक लाख साठ हजार रुपया लूट लिया. वहीं तुरकौलिया थाना क्षेत्र के शंकरसरैया के पास से भारत फाइनेंसकर्मी से अपरिधियों ने 38 हजार रुपया लूट लिया. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. एक दिन में अपराधियों ने कुल दो लाख की लूट की (Loot of two lakhs in Motihari) है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: लॉकडाउन में अपराधियों के निशाने पर CSP संचालक, लूटे 83 हजार रुपये

सीएसपी सेंटर से लूट: मिली जानकारी के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी संचालक गुड्डू कुमार से अपाचे बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर 1 लाख 60 हजार रुपया, दो लैपटॉप और 3 मोबाइल लूट लिया. गुड्डू अपने सीएसपी पर ग्राहकों को डील कर रहा था. उसी समय दो अपराधी सीएसपी में घुसे और लूटपाट की. जबकि तीसरा अपराधी सीएसपी के बाहर खड़ा था.

दो जगह से दो लाख की लूट: भारत फाइनेंस कर्मी विकलेश कुमार और करण कुमार एक ही बाइक से कोटवा नेटुआ टोली गांव के एक समूह से पैसा वसूल करने के बाद तुरकौलिया के तनसरिया गांव में पैसा वसूली के लिये जा रहे थे. दोनों शंकरसरैया से नहर वाली सड़क पकड़ तनसरिया जा रहे थे. इसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने दोनों को सुनसान जगह पर ओवरटेक कर घेर लिया. बाइक पर आगे बैठा अपराधी हेमलेट पहना हुआ था. जबकि उसका साथी मास्क और चश्मा लगाया हुआ था. बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति पिस्तौल दिखाकर समूह से कलेक्शन किया गया रुपया वाला बैग लूट लिया. बैग में कलेक्शन का 38 हजार 429 रुपया था. बैग से रुपया निकाल कर अपराधियों ने बैग को फेंक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details