बिहार

bihar

ETV Bharat / state

MLA राजू तिवारी ने कहा NDA में है ऑल इज वेल, चिराग पासवान को CM के रूप में देखने की है इच्छा - chief minister of bihar

लोजपा विधायक राजू तिवारी ने सीट शेयरिंग मुद्दे पर कहा कि एनडीए के घटक दल के शीर्ष नेता आपस में मिल बैठकर फैसला लेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार एनडीए में ऑल इज वेल है.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Jul 14, 2020, 11:04 PM IST

मोतिहारी: बिहार एनडीए में मची घमासान के बीच लोजपा विधायक दल के नेता और गोविंदगंज से विधायक राजू तिवारी ने चिराग पासवान को मुख्यमंत्री के रुप में देखने की इच्छा जाहिर की है. वहीं, उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि चिराग पासवान बिहार के मुख्यमंत्री बने. साथ ही देश के बड़े-से-बड़े पद पर सुशोभित करें.

देखें पूरी रिपोर्ट

'NDA में ऑल इज वेल'
लोजपा विधायक राजू तिवारी ने सीट शेयरिंग के मुद्दे पर कहा कि एनडीए के घटक दल के शीर्ष नेता आपस में मिल बैठकर फैसला लेंगे. लेकिन हर पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीट पर अपनी दावेदारी पेश करती है. सीट पर दावेदारी करना तो हर पार्टी का अधिकार है. वहीं, राजू तिवारी ने कहा कि बिहार एनडीए में ऑल इज वेल है.

मोतिहारी पहुंचे गोविंदगंज विधायक राजू तिवारी

'चिराग पासवान बने बिहार के मुख्यमंत्री'
चिराग पासवान के मुख्यमंत्री के दावेदारी को लेकर लोजपा विधायक राजू तिवारी ने कहा कि सबकी इच्छा होती है कि वह उचे से ऊंचा पद पर जाए. लेकिन मेरी व्यक्तिगत इच्छा है कि चिराग पासवान बिहार के मुख्यमंत्री बने. दरअसल, गोविंदगंज विधायक राजू तिवारी मोतिहारी पहुंचे थे. जहां ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने ये सारी बातें कहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details