मोतिहारी: बंजरिया थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों ने दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर किया. दोनों का सिर फट गया है. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी विनोद कुमार ने थाने में आवेदन दिया है. जख्मी दोनों सगे भाई हैं.
पुलिस को सूचना देने पर शराब माफियाओं ने किया सगे भाइयों पर धारदार हथियार से किया हमला - Liquor mafia
बंजरिया थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों ने दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला किया. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
जख्मी युवक ने थाना में दिया आवेदन
थाना में दिए गए आवेदन में घायल विनोद कुमार ने बताया है कि वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा था. उसी दौरान गांव के ही राजेंद्र मुखिया, सिकंदर मुखिया और प्रदीप कुमार हाथ में लाठी, फरसा लेकर आ धमका. उन लोगों ने आते ही गाली देना शुरु किया और कहा कि उनके द्वारा शराब बेचे जाने की सूचना थाना में तुमने ही दी है. इंकार करने पर सभी मिलकर फरसा से हमला कर दिया. इस दौरान दौरान बचाने आए भाई मनोज कुमार को भी धारदार हथियार हमला कर जख्मी कर दिया.
पुलिस घटना के जांच में जुटी
घायल विनोद के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है और आरोपियों के धड़ पकड़ भी जारी है. हालांकि,पुलिस के हत्थे कोई भी आरोपी नहीं चढ़ा है.