बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: मजदूर संगठनों ने समाहरणालय के पास किया प्रदर्शन, जलाया 4 लेबर कोड की प्रति - 4 लेबर कोड की प्रति को जलाया

मोतिहारी में ऑल इंडिया सेन्ट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस के बैनर तले मजदूर संगठनों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने 23 सूत्री मांगों से संबंधित प्रतिवेदन जिला प्रशासन को सौंपा.

Breaking News

By

Published : Sep 24, 2020, 3:29 AM IST

मोतिहारी: 'मजदूर अधिकार बचाओ' अभियान के तहत ऑल इंडिया सेन्ट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस के बैनर तले पूर्वी चंपारण जिला समाहरणालय के समक्ष मजदूर संगठनों ने प्रदर्शन किया और 4 लेबर कोड की प्रति को जलाया. दस केंद्रीय मजदूर संगठनों के आह्वाहन पर रसोईया संघ निर्माण मजदूर यूनियन, ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन समेत कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

'फोर लेबर कोड का विरोध'
केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे ऐक्टू के जिला संयोजक विष्णु प्रसाद यादव ने बताया कि केंद्र सरकार ने 44 श्रम कानून के बदले में फोर लेबर कोड लाई है. जिसके विरोध में केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वाहन पर मजदूर संगठन अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

'मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा'
ऐक्टू के जिला संयोजक विष्णु प्रसाद यादव के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन में मजदूर संगठन के नेताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए और विभिन्न संगठनों के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन में अपनी बातें रखी. प्रदर्शन के दौरान एक शिष्टमंडल ने 23 सूत्री मांगों से संबंधित प्रतिवेदन जिला प्रशासन को सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details