बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kisan Mela in Motihari: सुशील मोदी ने सुधाकर सिंह के पत्र के बहाने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

सुशील मोदी ने पूर्व कृषि मंत्री (kisan mahotsaw 2023 at Piprakothi)सुधाकर सिंह के बहाने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वह महागठबंधन में हैं और रोज नए-नए मुद्दे उठाकर सरकार को घेर रहे हैं. सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि उनके आरोपों का जवाब नहा दें लेकिन महागठबंधन के विधायक और पूर्व कृषि मंत्री ने जो मुद्दा उठाया है उसका जवाब तो दीजिए.

सुशील कुमार मोदी
सुशील कुमार मोदी

By

Published : Feb 19, 2023, 10:45 PM IST

कृषि महोत्सव 2023.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के पिपराकोठी स्थित किसान विज्ञान केंद्र (kisan mahotsaw 2023 at Piprakothi) में आयोजित तीन दिवसीय पशु संरक्षण,उद्यान प्रदर्शनी और आत्मनिर्भर कृषि महोत्सव 2023 के दूसरे दिन का उद्घाटन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल, राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी और सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह समेत भाजपा के विधायकों ने संयुक्त रूप से किया. सुशील मोदी ने किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी.

इसे भी पढ़ेंः Bihar politics: "डिमांड से ज्यादा DAP और यूरिया बिहार को दी, जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी"- केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री

सुधाकर के पत्र से घेराः सुशील मोदी ने पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के बहाने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह महागठबंधन में शामिल हैं और रोज नए-नए मुद्दे उठाकर सरकार को घेर रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा कि पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कल मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है, जिसमें पूछा है कि कृषि रोड मैप पर अभी तक तीन लाख करोड़ रुपया खर्च हो चुका है, लेकिन बिहार में अनाज का उत्पादन एक लाख मीट्रिक टन कम हुआ है.

बिहार के किसान की आमदनी घटीः सुशील मोदी ने कहा कि सुधाकर सिंह ने जो मुद्दा उठाया है, उसका जवाब नीतीश कुमार को देना पड़ेगा. सुधाकर सिंह ने एक बात और कही है कि हाल में पेश की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में सबसे कम आमदनी बिहार के किसानों की है. जहां किसानों की औसत आमदनी साढ़े सात हजार रुपया है. सुशील मोदी ने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि आप हीं के विधायक और पूर्व मंत्री आरोप लगा रहे हैं. हमारे आरोपों का जबाब तो मत दीजिए, लेकिन आपके महागठबंधन के विधायक और पूर्व कृषि मंत्री ने जो मुद्दा उठाया है उसका जवाब तो दीजिए.

स्टॉल का निरीक्षण कियाः केवीके में आयोजित कार्यक्रम को राज्यसभा सांसद समेत अन्य भाजपा नेताओं ने संबोधित किया. वहीं कृषि मेला में लगे स्टॉल का राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी और संजय जायसवाल समेत अन्य नेताओं ने निरीक्षण भी किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे. किसानों ने भी घूम घूमकर स्टॉल का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details