मोतिहारी:पूर्वी चंपारणजिले के चकिया थाना क्षेत्र से अपहृत शिक्षक के पुत्र को पुलिस ने 24 घंटा के अंदर बरामद कर लिया है. शिक्षक पुत्र के अपहरण के बाद अपराधियों ने फोन करके 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
तीन अपहरणकर्ता हुए हैं गिरफ्तार
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि शुक्रवार को चकिया थाना क्षेत्र से अपहृत बच्चे को सकुशल मुक्त करा लिया गया है और तीन अपराधी भी गिरफ्तार हुए हैं. एसपी ने अपराधियों से पूछताछ किए जाने की बात बताते हुए कहा कि अपहरणकर्ताओं के पास से फिरौती मांगने में उपयोग किए गए मोबाइल और सिम कार्ड को बरामद कर लिया गया है. उन्होंने अपराधियों के बारे में तत्काल विस्तृत दिए जाने से इंकार किया है.
यह भी पढ़ें:VIDEO: सरेबाजार मोतिहारी में 'ठुमके' पर उड़ी कोरोना गाइडलाइन, इस तरह झूमे लोग
शुक्रवार को शिक्षक के पुत्र का हुआ था अपहरण
बता दें कि, चकिया थाना क्षेत्र के कोइला बेलवा से शुक्रवार की शाम में 11 वर्षीय शिक्षक पुत्र बंटी का अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. अपहरण के बाद अपराधियों ने शिक्षक को फोन करके 30 रुपया की फिरौती मांगी थी. जिसे लेकर शिक्षक ने चकिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसके बाद पुलिस सक्रिय हुई. पुलिस ने शनिवार को अपहृत बंटी को सकुशल बरामद कर लिया है और तीन अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है और घटना में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.