मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर प्रखंड मुख्यालय में दो दिवसीय कल्याण महोत्सव का आगाज हो गया है. महोत्सव का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने किया. यह महोत्सव पहली बार हो रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य कल्याणपुर के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाना है.
महोत्सव में मौजूद जीविका दीदी ने लोगों के साथ अपना अनुभव साझा किया. इसके साथ ही आईसीडीएस की तरफ से गोद भराई कार्यक्रम भी किया गया. आयोजन समिति के अध्यक्ष और कल्याणपुर विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कल्याणपुर के राजा कल्याण सिंह थे. जिनकी याद में कल्याण महोत्सव की शुरुआत इस साल से की गई है. इसका उद्देश्य कल्याणपुर के महत्त्व को पूरी को बताना है. वहीं, कल्याण महोत्सव में अलग-अलग विभागों के स्टॉल भी लगाए गए हैं.