मोतिहारी:पत्रकार मनीषकुमार की हत्या ( Journalist Manish Kumar murder Case ) ने पूर्वी चंपारण ( East Champaran ) जिले के पत्रकारों को आंदोलित कर दिया हैं. खबरनविसों ने सड़क पर उतर कर मनीष हत्याकांड पर अपना विरोध जताया और मनीष की हत्या करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर काली पट्टी लगाकर धरना दिया. जिला मुख्यालय समेत सभी अनुमंडल और प्रखंड मुख्यालयों पर पत्रकारों ने धरना देकर मनीष कुमार के हत्यारों की गिरफ्तारी के अलावा मनीष के परिजन को 50 लाख रुपया मुआवजा देने से संबंधित मांग पत्र सौंपा.
मोतिहारी शहर स्थित गांधी चौक पर पत्रकार संजय ठाकुर के नेतृत्व में पत्रकारों ने काली पट्टी लगाकर एक दिवसीय धरना दिया. धरना पर बैठे पत्रकारों ने मनीष हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त की गिरफ़्तारी सुनिश्चित करने, पीड़ित परिवार को मुआवजा और पत्रकारों की सुरक्षा की मांग कर रहे थे. धरना की समाप्ति के बाद पत्रकारों का शिष्टमंडल जिलाधिकरी शीर्षत कपिल अशोक से मिला और राज्यपाल के नाम एक मांगपत्र डीएम को सौंपा. पत्रकारों ने मृत मनीष के परिजन को इंसाफ दिलाने के लिए आगामी 17 अगस्त को समाहरणालय मार्च का निर्णय भी लिया.
ये भी पढ़ें- Motihari News: तीन दिनों से लापता पत्रकार का शव बरामद, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार