बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: राजेंद्र कृषि विश्व विद्यालय में नौकरियों का खुलेगा पिटारा, इन पदों पर होगी बहाली - कृषि और मछली वैज्ञानिकों की होगी बहाली

उत्तर बिहार के सभी कृषि विज्ञान केंद्रों में विभिन्न पदों पर वैज्ञानिकों की बहाली जल्द की जाएगी. अगले तीन महीने में बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इसकी जानकारी राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने दी.

East Champaran
राजेंद्र कृषि विश्व विद्यालय के अधीन KVK में नौकरियों का खुलेगा पिटारा

By

Published : Feb 19, 2021, 11:06 PM IST

मोतिहारी: राजेंद्र कृषि विश्व विद्यालय के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्रों में विभिन्न पदों पर वैज्ञानिकों की बहाली जल्द की जाएगी. पिछले वर्ष ही वैज्ञानिकों की बहाली होनी थी, लेकिन कोविड संक्रमण के कारण पिछले साल बहाली नहीं हो सकी. अगले तीन महीनें में बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इसकी जानकारी मोतिहारी केवीके पहुंचे राजेंद्र केंद्रीय कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति आरसी श्रीवास्तव ने दी.

पढ़ें:गोपालगंज: जहरीली शराब पीने से 2 मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर

कृषि और मछली वैज्ञानिकों की होगी बहाली
कुलपति आरसी श्रीवास्तव ने बताया कि सभी कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि और मछली वैज्ञानिको के खाली पद खाली है. जिन पर जल्द ही बहाली प्रक्रिया शुरु की जाएगी. उन्होंने बताया कि कृषि और मछली वैज्ञानिकों की बहाली के बाद किसानों को तकनीकी सहायता मिलेगी. वैज्ञानिकों के मदद से किसानों को अपना उत्पाद बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी.

देखें रिपोर्ट

16 केवीके में होगी वैज्ञानिकों की बहाली
बता दें कि राजेंद्र केंद्रीय कृषि विश्व विद्यालय के अधीन उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में स्थापित 16 कृषि विज्ञान केंद्र संचालित हो रहे हैं, जिसमें कृषि और मत्स्य वैज्ञानिकों का पद खाली है. जिन पर अगले जून महीने तक बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details