वाल्मीकिनगर : जैसे जैसे पश्चिम चंपारण में लोकतंत्र का महापर्व नजदीक आ रहा है. पार्टियां अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार और वोट बैंक को मजबूत करने में जुट गई है. वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र में भी पार्टियों की नजर महिला वोट बैंक को साधने में लगी है.
महिला वोट बैंक को रिझाने की कोशिश में JDU, जोर-शोर से चल रहा प्रचार अभियान - loksabha election
वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र में भी पार्टियों की नजर महिला वोट बैंक को साधने में लगी है. स्थानीय विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह के साथ जदयू प्रत्याशी का जन सम्पर्क अभियान खूब तेजी से चल रहा है.
वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र में आगामी 12 मई को चुनाव होना है. ऐसे में जदयू के बैजनाथ महतो चुनाव की तैयारी में कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहते हैं. स्थानीय विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह के साथ जदयू प्रत्याशी का जन सम्पर्क अभियान खूब तेजी से चल रहा है.
महिलाओं को अपने पक्ष में वोट डालने का चलाया अभियान
इस क्षेत्र में जदयू ने अपने युवा कार्यकर्ताओं का अलग-अलग समूह बना कर महिलाओं को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए अभियान चलाया है. इसी क्रम में जदयू के युवा कार्यकर्ता प्रेम चौधरी व सुरेश कुमार ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया और महिलाओं को प्रेरित किया. उन्होंने महिलाओं को नीतीश सरकार के खूबियों व विकास के कार्यों से अवगत कराया. चौधरी ने जदयू के महिला कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे शराबबंदी और शौचालय से होने वाले फायदों को गिना कर महिलाओं को एनडीए के पक्ष में वोट की अपील की.
लोकतंत्र के महापर्व में महिलाओं से किया अनुरोध
गौरतलब है कि लोकतंत्र के महापर्व में महिलाएं इस क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेतीं हैं. ऐसे में जदयू के महिलाओं का वोट अपने पक्ष में गोलबंद करने का अभियान कहां तक सफल होता है, ये तो आनेवाला वक़्त ही बताएगा.